Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 09 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 09 दिसंबर 2023 की Hindi Current Affairs Quiz.

author-image
Shyam Nandan
Current Affairs Quiz in Hindi: 09 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs Quiz in Hindi for 09 December 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 09 दिसंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs (Current Affairs Quiz) आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

यहांप्रस्तुत09 दिसंबरकेकरेंटअफेयर्सप्रश्नों (Current Affairs Quiz) केउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं।

09दिसंबर2023करेंटअफेयर्सक्विज - Current Affairs Quiz

प्रश्न 01: टाइम मैगजीन ने 2023 के लिए निम्नलिखित किस खिलाड़ी को ‘एथलीट ऑफ द ईयर’ (Athlete of the Year) से नामित किया है?

Advertisment

(A) शुभमन गिल (Shubman Gill)

(B) एर्लिंग हालैंड (Erling Haaland)

(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)

(D) लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi)

प्रश्न 02: सिंगापुर की उपन्यासकार सुचेन क्रिस्टीन लिम और मलय-नृत्य के दिग्गज उस्मान अब्दुल हामिद के साथ भारतीय मूल की उपन्यासकार मीरा चंद को हाल ही में किस देश का सर्वोच्च कला पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(A) हांगकांग (Hong Kong)

(B) सिंगापुर (Singapore)

(C) मलेशिया (Malaysia)

(D) जापान (Japan)

प्रश्न 03: यूनेस्को नेहाल ही में निम्नलिखित किस लोकनृत्य को आधिकारिक तौर पर मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में सम्मिलित किया है?

(A) लावणी (Lavani)

(B) गरबा (Garba)

(C) लाई हरोबा (Lai Haroba)

(D) छऊ (Chhau)

प्रश्न 04: निम्नलिखित में से कौन मिजोरम के नए मुख्यमंत्री बने हैं?

(A) जोरमथांगा (Zoramthanga)

(B) वैनलज़ामा (Vanlalzawma)

(C) लालदुहोमा (Lalduhoma)

(D) आर. लालजिरलियाना (R.  Lalzirliana)

प्रश्न 05: वर्ष के 2023 के लिए दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (Dadasaheb Phalke International Awards) से निम्नलिखित में किसे सम्मानित किया गया है?

Advertisment

(A) आशा पारेख (Asha Parekh)

(B) हेमा मालिनी (Hema Malini)

(C) रेखा (Rekha)

(D) तनुजा (Tanuja)

प्रश्न 06: हालिया प्रकाशित ‘ज़ेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो’ पुस्तक निम्नलिखित में से किसकी रचना है?

(A) जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar)

(B) आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

(C) हुमा कुरेशी (Huma Qureshi)

(D) ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)

प्रश्न 07: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau - NCRB)के अनुसार, सबसे कम संज्ञेय अपराध दर्जहोने के लिहाज से भारत का सबसे सुरक्षित शहर निम्नलिखित में कौन-सा है?

(A) इंदौर (Indore)

(B) पुणे (Pune)

(C) कोलकाता (Kolkata)

(D) लखनऊ (Lucknow)

प्रश्न 08: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा हाल ही में ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व- दिव्यांगों के सशक्तिकरण’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया?

Advertisment

(A) दीपा मलिक (Deepa Malik)

(B) प्रशांत अग्रवाल (Prashant Agarwal)

(C) सुधा चंद्रन (Sudha Chandran)

(D) गिरीश शर्मा (Girish Sharma)

प्रश्न 09: टाइम्स मैगजीन नेहाल ही में वर्ष 2023 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर(Person of the Year) निम्नलिखित में से किसे चयनित किया है?

(A) काइली जेनर (Kylie Jenner)

(B) जो बिडेन (Joe Biden)

(C) लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi)

(D) टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift)

प्रश्न 10: हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न्यूरल नेटवर्क जेमिनी एआई (Gemini AI)लॉन्च करने वाली कंपनी निम्नलिखित में कौन-सी है?

(A) गूगल (Google)

(B) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)

(C) अमेज़न (Amazon)

(D) आईबीएम (IBM)

09दिसंबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विजवस्तुनिष्ठप्रश्नों (09 Current Affairs Quiz Objective Questions) केउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) सिंगापुर (Singapore)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) गरबा (Garba)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) लालदुहोमा (Lalduhoma)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) रेखा (Rekha)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) हुमा कुरेशी (Huma Qureshi)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) कोलकाता (Kolkata)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) प्रशांत अग्रवाल (Prashant Agarwal)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (D) टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (A) गूगल (Google)

ये भी पढ़ें:

>> MP News: MP विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए चर्चा गर्म, ये नेता बन सकते हैं अध्यक्ष

>> Dashmi Movie: लोगों को पसंद आ रहा है वर्धन पूरी की फिल्म का टीजर, इस दिन होगी रिलीज

>> Bhopal News: भोपाल में हुआ हाफ मैराथन 2.0 का आयोजन, 1700 लोगों ने लिया भाग

>> WBPSC Recruitment 2023: 10 वी पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, मिलेगा 58,500 रु प्रतिमाह वेतन

>> MP Budhni Weather Update: कोहरा के बीच स्कूल पहुंच रहे बच्चे, विजिबिलिटी घटकर हुई 15 फीट

करेंट अफेयर्स Current Affairs current affairs quiz in hindi hindi current affairs objective questions करेंट अफेयर्स क्विज current affairs quiz current affairs 09 December 2023 current affairs quiz 09 December 2023 करेंट अफेयर्स 09 दिसंबर 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें