Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 08 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 08 नवंबर 2023 की Hindi Current Affairs Quiz.

author-image
Shyam Nandan
Current Affairs Quiz in Hindi: 08 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs Quiz in Hindi for 08 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 08 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

08 नवंबर 2023करेंटअफेयर्सक्विज

यहांप्रस्तुत08 नवंबरकेकरेंटअफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न 01: भारत के नव-नियुक्त महासर्वेक्षक (Surveyor General of India) निम्नलिखित में से कौन हैं?

Advertisment

(A) लेफ्टिनेंट जनरल किशोरी लाल खोसला (Lt Gen Kishori Lal Khosla)

(B) लेफ्टिनेंट जनरल गिरीश चंद्र अग्रवाल (Lt Gen Girish Chandra Agarwal)

(C) हितेश कुमार एस. मकवाना (Hitesh Kumar S. Makwana)

(D) मेजर जनरल डी एम गुप्ता (Maj Gen D.M. Gupta)

प्रश्न 02: रेडियोग्राफी की मदद से एक्स-रे तकनीक से बीमारियों के बारे में पता लगाने के प्रति जागरूकता में अभिवृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष ‘वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे’(World Radiography Day) कब मनाया जाता है?

(A) 06 नवंबर (November 06)

(B) 07 नवंबर (November 07)

(C) 08 नवंबर (November 08)

(D) 09 नवंबर (November 09)

प्रश्न 03: मैकिन्से हेल्थ इंस्टीट्यूट (McKinsey Health Institute) द्वारा हाल ही में 30 देशों के कर्मचारियों पर किए गए सर्वे के अनुसार, कर्मचारियों की वेलबीइंग (भलाई) की ग्लोबल रैंकिंग में प्रथम स्थान पर निम्नलिखित में कौन-सा देश है?

(A) तुर्की (Turkiye)

(B) भारत (India)

(C) चीन (China)

(D) कैमरून (Cameroon)

प्रश्न 04: पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया के एक द्वीप पर अंतरराष्ट्रीय परिसर स्थापित करने वाला पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) निम्नलिखित में से कौन-सा है?

Advertisment

(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay)

(B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi)

(C) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (Indian Institute of Technology Madras)

Advertisment

(D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur)

प्रश्न 05: हाल ही में यूरेशिया के सबसे ऊंचे सक्रिय ज्वालामुखी क्लाईचेव्स्काया सोपका (Klyuchevskaya Sopka) में उद्गार के बाद रूस में कहां पर स्कूल और अन्य प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं?

(A) उत्तरी साइबेरिया (North Siberia)

(B) दक्षिणी साइबेरिया (Southern Siberia)

(C) कमचटका प्रायद्वीप (Kamchatka Peninsula)

(D) यूराल पर्वत क्षेत्र (Ural Mountain Region)

प्रश्न 06: कपास उत्पादन और उपभोग समिति (Committee on Cotton Production and Consumption) ने हाल ही में पिछले वर्ष की तुलना में 2023-2024 सीज़न के लिए कपास उत्पादन में कितने प्रतिशत की कमी का अनुमान लगाया है?

(A) 04 प्रतिशत (04 Percent)

(B) 06 प्रतिशत (06 Percent)

(C) 08 प्रतिशत (08 Percent)

(D) 10 प्रतिशत (10 Percent)

प्रश्न 07: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance - ISA) का 95वां सदस्य बनने वाला देश निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(A) ब्राजील (Brazil)

(B) कोलंबिया (Colombia)

(C) चिली (Chile)

(D) अर्जेंटीना (Argentina)

प्रश्न 08: 16.1 मिलियन टन कार्गो संभालने वाला भारत का पहला बंदरगाह निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(A) कांडला (Kandla)

(B) ओखा (Okha)

(C) मुंद्रा (Mundra)

(D) वेरावल (Veraval)

प्रश्न 09: हाल ही में किस राज्य सरकार ने संपूर्ण राज्य में ‘गाय जनगणना’ (Cow Census) करवाने की घोषणा की है?

(A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

(B) उत्तराखंड (Uttarkhand)

(C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

(D) राजस्थान (Rajathan)

प्रश्न 10: मैकिन्से हेल्थ इंस्टीट्यूट (McKinsey Health Institute) द्वारा हाल ही में 30 देशों के कर्मचारियों पर किए गए सर्वे के अनुसार, कर्मचारियों की वेलबीइंग (भलाई) की ग्लोबल रैंकिंग में भारत ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?

(A) पहला स्थान (Rank 01)

(B) दूसरा स्थान (Rank 02)

(C) सातवां स्थान (Rank 07)

(D) आठवां स्थान (Rank 08)

08 नवंबर 2023करेंटअफेयर्सक्विज(वस्तुनिष्ठप्रश्नों) केउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) हितेश कुमार एस. मकवाना (Hitesh Kumar S. Makwana)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) 08 नवंबर (November 08)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (A) तुर्की (Turkiye)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (Indian Institute of Technology Madras)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) कमचटका प्रायद्वीप (Kamchatka Peninsula)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) 06 प्रतिशत (06 Percent)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) चिली (Chile)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) मुंद्रा (Mundra)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) दूसरा स्थान (Rank 02)

ये भी पढ़ें:

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 07 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 06 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 05 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 04 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 03 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

current affairs quiz in hindi, current affairs 08 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 08 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 08 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स Current Affairs current affairs 2023 in hindi current affairs quiz in hindi hindi current affairs objective questions करेंट अफेयर्स क्विज current affairs quiz november 2023 current affairs in hindi current affairs 08 november 2023 current affairs quiz 08 november 2023 करेंट अफेयर्स 08 नवंबर 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें