Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 07 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 07 नवंबर 2023 की Hindi Current Affairs Quiz.

author-image
Shyam Nandan
Current Affairs Quiz in Hindi: 07 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs Quiz in Hindi for 07 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 07 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

07 नवंबर 2023करेंटअफेयर्सक्विज

यहांप्रस्तुत07 नवंबरकेकरेंटअफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न 01: टाइम मैगजीन ने अपनी कवर स्टोरी में हाल ही में निम्नलिखित किस देश की प्रधानमंत्री को चित्रित किया है, जो 76 वर्ष की आयु में उस देश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महिला प्रमुख हैं?

Advertisment

(A) यूजेनिया चार्ल्स - डॉमिनिका (Eugenia Charles - Dominica)

(B) एंजेला मर्केल - जर्मनी (Angela Merkel - Germany)

(C) शेख हसीना - बांग्लादेश (Sheikh Hasina - Bangladesh)

(D) एलेन जॉनसन सरलीफ - लाइबेरिया (Ellen Johnson Sirleaf - Liberia)

प्रश्न 02: कैंसर के शीघ्र पहचान, रोकथाम और उपचार के बारे में सार्वजनिक जागरूकता में अभिवृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day) कब मनाया जाता है?

(A) 06 नवंबर (November 06)

(B) 07 नवंबर (November 07)

(C) 08 नवंबर (November 08)

(D) 09 नवंबर (November 09)

प्रश्न 03: हाल ही में रक्षा उद्योग में भारत का पहला 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment - FDI) पाने वाली कंपनी साब (Saab) निम्नलिखित में किस देश से संबधित है?

(A) ब्रिटेन (Britain)

(B) फ्रांस (France)

(C) स्वीडन (Sweden)

(D) रूस (Russia)

प्रश्न 04: भारतीय हॉकी टीम ने हाल ही में निम्नलिखित देश को पराजित कर सुल्तान जोहोर कप 2023 (Sultan of Johor Cup 2023) में कांस्य पदक हासिल किया?

Advertisment

(A) जर्मनी (Germany)

(B) ऑस्ट्रिया (Austria)

(C) ऑस्ट्रेलिया (Australia)

(D) पाकिस्तान (Pakistan)

प्रश्न 05: हाल ही में चर्चाओं में रहा वोल्बाचिया” (Wolbachia) निम्नलिखित में से क्या है?

(A) जीवाणु (Bacteria)

(B) विषाणु (Virus)

(C) फंगस (Fungi)

(D) लाइकेन (Lichen)

नोट (Note):वोल्बाचिया’ (Wolbachia) एक सहजीवी बैक्टीरिया है, जो अनेक जीवों और कीटों के रक्त में वास करता है। इंडोनेशिया और अन्य देशों में हुए शोधों के मुताबिक़ वोल्बाचिया (Wolbachia) बैक्टीरिया से मच्छरों के ‘संक्रमित होने से डेंगू के प्रसार को रोकने में मदद मिल सकती है।

प्रश्न 06: हाल ही में ‘फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2023’ का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय चेस खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं?

Advertisment

(A) कोनेरू हम्पी (Koneru Humpy)

(B) हरिका द्रोणावल्ली (Harika Dronavalli)

(C) रमेशबाबू वैशाली (Rameshbabu Vaishali)

(D) वेलपुला सरयू (Velpula Sarayu)

प्रश्न 07: हाल ही में छोटी छिपकली ‘गेको’ (Gecko) की एक नई प्रजाति सेनेमास्पिस रशीदी(Cnemaspis rashidi) की खोज निम्नलिखित में से कहां की गई है?

(A) पूर्वी घाट (Eastern Ghats)

(B) पश्चिमी घाट (Western Ghats)

(C) नीलगिरी पर्वत (Nilgiri Hills)

(D) शिलांग पठार (Shillong Plateau)

प्रश्न 08: हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education - CBSE) ने निम्नलिखित देश में अपना क्षेत्रीय प्रशासनिक कार्यालय खोलने की योजना बनायी है?

(A) ईरान (Iran)

(B) जर्मनी (Germany)

(C) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America)

प्रश्न 09: केन्द्र सरकार ने अपने आटा ब्रांड भारत आटा(Bharat Atta) देश के उपभोक्ताओं को प्रति किलो किस दर/रेट से उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।

(A) 22.50 रुपये (Rupees 22.50)

(B) 25.50 रुपये (Rupees 25.50)

(C) 27.50 रुपये (Rupees 27.50)

(D) 29.50 रुपये (Rupees 29.50)

प्रश्न 10: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग की आरक्षण सीमा(Backward Class Reservation Limit) को 50% सेबढ़ाकर 65% करने का निर्णय लिया है?

(A) राजस्थान (Rajasthan)

(B) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

(C) बिहार (Bihar)

(D) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

प्रश्न 11: हाल ही में संपन्न सुल्तान जोहोर कप 2023 (Sultan of Johor Cup 2023) चैंपियनशिप का खिताब निम्नलिखित किस देश ने हासिल किया?

(A) ऑस्ट्रेलिया (Australia)

(B) जर्मनी (Germany)

(C) जापान (Japan)

(D) ऑस्ट्रिया (Austria)

07 नवंबर 2023करेंटअफेयर्सक्विज(वस्तुनिष्ठप्रश्नों) केउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) शेख हसीना - बांग्लादेश (Sheikh Hasina - Bangladesh)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) 07 नवंबर (November 07)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) स्वीडन (Sweden)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (D) पाकिस्तान (Pakistan)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (A) जीवाणु (Bacteria)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) रमेशबाबू वैशाली (Rameshbabu Vaishali)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) पश्चिमी घाट (Western Ghats)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) 27.50 रुपये (Rupees 27.50)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) बिहार (Bihar)

प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (B) जर्मनी (Germany)

ये भी पढ़ें:

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 06 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 05 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 04 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 03 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 02 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

current affairs quiz in hindi, current affairs 07 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 07 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 07 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स Current Affairs current affairs 2023 in hindi current affairs quiz in hindi hindi current affairs objective questions करेंट अफेयर्स क्विज current affairs quiz november 2023 current affairs in hindi current affairs 07 november 2023 current affairs quiz 07 november 2023 करेंट अफेयर्स 07 नवंबर 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें