Current Affairs Quiz in Hindi for 06 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 06 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
06 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 06 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न 16वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन (16th Urban Mobility India Conference) में मध्य प्रदेश के किस शहर के सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को उसके नवोन्मेषी वित्त व्यवस्था तंत्र के लिए सम्मानित किया गया?
(A) जबलपुर (Jabalpur)
(B) इंदौर (Indore)
(C) भोपाल (Bhopal)
(D) ग्वालियर (Gwalior)
प्रश्न 02: भारत सरकार द्वारा प्रदत्त 392.52 करोड़ रुपये के अनुदान से तैयार अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल सम्पर्क परियोजना (Akhaura-Agartala Cross-Border Rail Link Project) में दूसरा भागीदार देश निम्नलिखित में कौन-सा है?
(A) म्यांमार (Myanmar)
(B) चीन (China)
(C) भूटान (Bhutan)
(D) बांग्लादेश (Bangladesh)
प्रश्न 03: भारत की वायुसेना में लंबे समय से सेवा दे रही मिग-21 बाइसन (MiG-21 Bison) विमान की हाल ही में विदाई कर दी गई। इस विमान ने अपनी आखिरी उड़ान कहां से भरी?
(A) बाड़मेर (Barmer)
(B) अम्बाला (Ambala)
(C) भुज (Bhuj)
(D) मदुरै (Madurai)
प्रश्न 04: प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत मुफ्त राशन वितरण का विस्तार हाल ही में और कितने वर्षों के लिए बढ़ाया गया है?
(A) तीन वर्ष (Three Years)
(B) पांच वर्ष (Five Years)
(C) सात वर्ष (Seven Years)
(D) दस वर्ष (Ten Years)
प्रश्न 05: युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 04 नवंबर (November 04)
(B) 05 नवंबर (November 05)
(C) 06 नवंबर (November 06)
(D) 07 नवंबर (November 07)
प्रश्न 06: हाल ही में भारत और निम्नलिखित किस देश ने मोबिलिटी एंड माइग्रेशन (Mobility And Migration) द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(A) इटली (Italy)
(B) जापान (Japan)
(C) सिंगापुर (Singapore)
(D) यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
प्रश्न 07: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नव-नियुक्त मुख्य न्यायाधीश (Newly appointed Chief Justice of Uttarakhand High Court) निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा (Justice Sharad Kumar Sharma)
(B) न्यायमूर्ति रवीन्द्र मैथानी (Justice Ravindra Maithani)
(C) न्यायमूर्ति ऋतु बाहरी (Justice Ritu Bahri)
(D) न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा (Justice Alok Kumar Verma)
प्रश्न 08: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में निम्नलिखित में किसे भारत के मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner of India) पद पर नियुक्त किया है?
(A) रश्मि चौधरी (Rashmi Chowdhary)
(B) रूप अवतार कौर (Roop Avtar Kour)
(C) हीरालाल समारिया (Hiralal Samariya)
(D) अजितकुमार वसंतराव सोनटक्के (Ajitkumar Vasantrao Sontakke)
प्रश्न 09: भारतीय महिला हॉकी टीम ने हाल ही में रांची में आयोजित निम्नलिखित किस देश की टीम को हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Women’s Asian Champions Trophy) का खिताब हासिल किया है?
(A) जापान (Japan)
(B) दक्षिण कोरिया (South Korea)
(C) मलेशिया (Malaysia)
(D) पाकिस्तान (Pakistan)
प्रश्न 10: नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न 16वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन (16th Urban Mobility India Conference) में जल मेट्रो परियोजना के लिए सर्वोत्तम हरित परिवहन पहल वाला शहर किसे घोषित किया गया?
(A) चेन्नई (Chennai)
(B) विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)
(C) कोच्चि (Kochi)
(D) तिरूमंगलम (Thirumangalam)
06 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (A) जबलपुर (Jabalpur)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (D) बांग्लादेश (Bangladesh)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (A) बाड़मेर (Barmer)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) पांच वर्ष (Five Years)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) 06 नवंबर (November 06)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (A) इटली (Italy)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) न्यायमूर्ति ऋतु बाहरी (Justice Ritu Bahri)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) हीरालाल समारिया (Hiralal Samariya)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (A) जापान (Japan)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) कोच्चि (Kochi)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 05 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 04 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 03 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 02 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 01 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 06 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 06 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 06 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स