Current Affairs Quiz in Hindi for 05 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 05 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
05 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 05 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में श्रीलंका में किस स्थान पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा का शुभारंभ किया?
(A) अनुराधापुर (Anuradhapura)
(B) कैंडी (Kandy)
(C) त्रिंकोमाली (Trincomalee)
(D) कोलंबो (Colombo)
प्रश्न 02: वर्ष 2023 के लिए साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए केरल सरकार के सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक सम्मान “एज़ुथाचन पुरस्कार” (Ezhuthachan Puraskaram) से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?
(A) के. सच्चिदानंदन (K. Satchidanandan)
(B) एम. मुकुंदन (M. Mukundan)
(C) एस.के. वसंतन (S.K. Vasanthan)
(D) पी. वलसला (P. Valsala)
प्रश्न 03: जेलीफ़िश के अध्ययन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जर्मन जीवविज्ञानी डॉ. अर्न्स्ट हेकेल (German biologist Dr. Ernst Haeckel) के जन्मदिन पर विश्व जेलीफ़िश दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 01 नवंबर (November 01)
(B) 02 नवंबर (November 02)
(C) 03 नवंबर (November 03)
(D) 04 नवंबर (November 04)
प्रश्न 04: श्री सोमनाथ ट्रस्ट (Shree Somnath Trus – SST) के अध्यक्ष के रूप में पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए हाल ही में निम्नलिखित में से किन्हें चुना गया है?
(A) अमित शाह (Amit Shah)
(B) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
(C) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)
(D) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)
प्रश्न 05: भारत में पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रूज लाइनर ‘कोस्टा सेरेना’ (First International Cruise Liner in India) की घरेलू जल यात्रा का शुभारंभ हाल ही में कहां से किया गया?
(A) रामेश्वरम (Rameshwaram)
(B) कोचीन (Cochin)
(C) मुंबई (Mumbai)
(D) विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)
प्रश्न 06: भारतीय नौसेना ने हाल में स्वदेशी बूस्टर के साथ निम्नलिखित किस मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन का सफल परीक्षण कर आत्मनिर्भरता प्राप्त की है?
(A) ब्रह्मोस (BrahMos)
(B) अग्नि V (Agni-V)
(C) पृथ्वी (Prithvi)
(D) प्रहार (Prahaar)
प्रश्न 07: आवागमन सुविधा में अभिवृद्धि, आर्थिक समृद्धि और पर्यटन विकास के लिए महत्वपूर्ण 4 लेन “रामबन पुल” (Ramban Viaduct or Ramban Bridge) का निर्माण हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य में किया गया?
(A) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(B) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(C) जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)
(D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
प्रश्न 08: समाचार सुर्ख़ियों में खासा चर्चित “ब्लैच्ली घोषणापत्र” (The Bletchley Declaration), जिस पर भारत ने भी हस्ताक्षर किया है, का निम्नलिखित किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) एआई सुरक्षा (AI Safety)
(B) साइबर युद्ध सुरक्षा (Cyber War Security)
(C) ऑनलाइन फ्रॉड निषेध (online fraud Prevention)
(D) हैकिंग की रोकथाम (Hacking Prevention)
प्रश्न 09: लोक प्रशासन और प्रशासनिक सुधार के लिए 3 नवंबर 2023 को भारत और निम्नलिखित किस देश ने लैटर ऑफ इंटेंट (Letter of Intent) पर डील हस्ताक्षर किया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(B) जापान (Japan)
(C) फ्रांस (France)
(D) ब्राजील (Brazil)
प्रश्न 10: देश भर में चुनावी साक्षरता की गति को तेज करने और मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए चुनाव आयोग ने हाल ही में निम्नलिखित मंत्रालय के साथ समझौता किया है?
(A) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development)
(B) शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education)
(C) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship)
(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment)
05 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) त्रिंकोमाली (Trincomalee)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) एस.के. वसंतन (S.K. Vasanthan)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) 03 नवंबर (November 03)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) मुंबई (Mumbai)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (A) ब्रह्मोस (BrahMos)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (A) एआई सुरक्षा (AI Safety)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) फ्रांस (France)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 04 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 03 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 02 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 01 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 31 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 05 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 05 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 05 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स