Current Affairs Quiz in Hindi for 04 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 04 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
04 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 04 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी (Zurich Insurance Company) ने भारत की किस इंश्योरेंस कंपनी में 51% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए हाल ही में एक समझौता किया है?
(A) कोटक जनरल इंश्योरेंस (Kotak General Insurance)
(B) एगॉन लाइफ इंश्योरेंस (Aegon Life Insurance)
(C) स्टार हेल्थ एंड अलाइड (Star Health and Allied)
(D) एको जनरल इंश्योरेंस (Acko General Insurance)
प्रश्न 02: एडेलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2023 (EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023) में निम्नलिखित किस व्यवसायी को प्रथम स्थान दिया गया है?
(A) शिव नादर (Shiv Nadar)
(B) अजीम प्रेमजी (Azim Premji)
(C) निखिल कामथ (Nikhil Kamath)
(D) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)
प्रश्न 03: परमाणु आक्रमण अवरोधी मिनटमैन III अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Minuteman III Intercontinental Ballistic Missile) का हाल ही में निम्नलिखित किस देश द्वारा किया गया प्रक्षेपण असफल रहा है?
(A) रूस (Russia)
(B) फ्रांस (France)
(C) सं.रा. अमेरिका (USA)
(D) जर्मनी (Germany)
प्रश्न 04: सुनामी के बारे में जागरूकता के प्रचार–प्रसार को बढ़ाने और भविष्य में आने वाली आपदाओं को लेकर तैयारी के लिए जागरूकता के लिए विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day) प्रत्य्रेक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 01 नवंबर (November 01)
(B) 03 नवंबर (November 03)
(C) 05 नवंबर (November 05)
(D) 07 नवंबर (November 07)
प्रश्न 05: हाल ही में केरल सरकार का प्रतिष्ठित केरल ज्योति पुरस्कार (Kerala Jyothi Award) निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया है?
(A) एम.टी. वासुदेवन नायर (M.T. Vasudevan Nair)
(B) ओमचेरी एन.एन. पिल्लई (Omchery N. N. Pillai)
(C) टी. माधव मेनन (T. Madhava Menon)
(D) टी. पद्मनाभन (T. Padmanabhan)
प्रश्न 06: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) कपिल देव (Kapil Dev)
(B) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
(C) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
(D) कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
प्रश्न 07: हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के किस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के घोषणा की है?
(A) जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)
(B) लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
(C) डेविड विली (David Willey)
(D) क्रिस वोक्स (Chris Woakes)
प्रश्न 08: प्रकृति और संस्कृति के बीच संतुलन को संरक्षित करने और उसके महत्व के प्रति जागरूकता बढाने के लिए “बायोस्फीयर रिजर्व के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” (International Day for Biosphere Reserves) कब मनाया जाता है?
(A) 01 नवंबर (November 01)
(B) 02 नवंबर (November 02)
(C) 03 नवंबर (November 03)
(D) 04 नवंबर (November 04)
प्रश्न 09: रिजर्व बैंक के अनुसार, प्रचलन में मौजूद 2,000 रुपये के कितने प्रतिशत से अधिक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं?
(A) 90 प्रतिशत (90 Percent)
(B) 94 प्रतिशत (94 Percent)
(C) 97 प्रतिशत (97 Percent)
(D) 100 प्रतिशत (100 Percent)
प्रश्न 10: नाइट फ्रैंक प्राइम ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स (Knight Frank Prime Global Cities Index) के अनुसार भारत के किस शहर में आवासीय कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है?
(A) दिल्ली (Delhi)
(B) मुंबई (Mumbai)
(C) बेंगलुरु (Bengaluru)
(D) चेन्नई (Chennai)
प्रश्न 11: नाइट फ्रैंक के प्राइम ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स (Knight Frank Prime Global Cities Index) के अनुसार वैश्विक शहरों में निम्नलिखित किस शहर में आवासीय कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है?
(A) न्यूयॉर्क (New York)
(B) मनीला (Manila)
(C) टोकियो (Tokyo)
(D) लंदन (London)
प्रश्न 12: पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दंड समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day to End Impunity for Crimes against Journalists) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 01 नवंबर (November 01)
(B) 02 नवंबर (November 02)
(C) 03 नवंबर (November 03)
(D) 04 नवंबर (November 04)
04 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (A) कोटक जनरल इंश्योरेंस (Kotak General Insurance)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (A) शिव नादर (Shiv Nadar)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) सं.रा. अमेरिका (USA)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) 05 नवंबर (November 05)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (D) टी. पद्मनाभन (T. Padmanabhan)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) डेविड विली (David Willey)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) 03 नवंबर (November 03)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) 97 प्रतिशत (97 Percent)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) मुंबई (Mumbai)
प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (B) मनीला (Manila)
प्रश्न 12 का उत्तर (Ans): (B) 02 नवंबर (November 02)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 03 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 02 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 01 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 31 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 30 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 04 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 04 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 04 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स