Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 03 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 03 अक्टूबर 2023 की Hindi Current Affairs Quiz.

author-image
Shyam Nandan
Current Affairs Quiz in Hindi: 03 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs Quiz in Hindi for 03 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 03 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

03 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज

यहांप्रस्तुत03 अक्टूबरके करेंट अफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न 01: वर्ष 2023 के लिए मेडिसिनयानी फिजियोलॉजी का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize for Physiologyor Medicine) संयुक्त रूप से निम्नलिखित किन दो वैज्ञानिकों को प्रदान किया गया है?

Advertisment

(A) हार्वे जे. ऑल्टर और माइकल हॉटन (Alter and Michael Houghton)

(B) चार्ल्स एम. राइस और डेविड जूलियस (Charles M. Rice and David Julius)

(C) कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन (Catalin Carico and Drew Weissman)

(D) अर्डेम पटापाउटियन और स्वांटे पाबो (Ardem Patapoutian and Svante Paabo)

प्रश्न 02: हाल ही में निम्नलिखित किस देश ने दक्षिण पूर्व एशिया की पहली हाई-स्पीड रेलवे ‘व्हूश’ (Southeast Asia's first high-speed railway 'Whoosh') लॉन्च किया है?

(A) थाईलैंड (Thailand)

(B) मलेशिया (Malaysia)

(C) इंडोनेशिया (Indonesia)

(D) कम्बोडिया (Cambodia)

प्रश्न 03: हाल ही में सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organization) के 28वें महानिदेशक (28thDirector General) निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?

Advertisment

(A) लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह (Lt Gen Harpal Singh)

(B) लेफ्टिनेंट जनरल सुरेश शर्मा (Lt Gen Suresh Sharma)

(C) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी (Lt Gen Rajeev Chaudhry)

(D) लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन (Lt Gen Raghu Srinivasan)

प्रश्न 04: अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non-Violence) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है

(A) 01 अक्टूबर (October 01)

(B) 02 अक्टूबर (October 02)

(C) 03 अक्टूबर (October 03)

(D) 04 अक्टूबर (October 04)

प्रश्न 05: चिकित्सा (Physiologyor Medicine)के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2023 (Nobel Prize 2023) से संयुक्त रूप से सम्मानित कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन को निम्नलिखित किस खोज के लिए यह पुरस्कार दिया गया है?

(A) विलुप्त होमिनिन और मानव विकास के जीनोम से संबंधित खोज के लिए (For discoveries concerning the genomes of extinct hominins and human evolution)

Advertisment

(B) तापमान और स्पर्श के लिए रिसेप्टर्स की खोज के लिए (For discovery of receptors for temperature and touch)

(C) हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए (For discovery of Hepatitis C virus)

(D) न्यूक्लियोसाइड बेस में संशोधनों की खोज के लिए, जिसने कोविड-19 के लिए प्रभावी एमआरएनए टीका विकसित करने में योगदान दिया (For discoveries concerning nucleoside base modifications that enabled the development of effective mRNA vaccines against COVID-19)

प्रश्न 06: एशियाई खेल 2023 (Asian Games 2023) की टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाले और गोल्ड मेडल जीतने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले और अखिल शेरोन (Aishwarya Pratap Singh Tomar, Swapnil Suresh Kusale and Akhil Sharon) निम्नलिखित किस खेल से सबंधित हैं?

(A) कैनोइंग (canoeing)

(B) शूटिंग (Shooting)

(C) कुराश (Kurash)

(D) इक्वेस्ट्रियन/घुड़सवारी (Equestrian)

प्रश्न 07: चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेल 2023 में पलक गुलिया (Palak Guliya) निशानेबाजी से संबंधित किस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया?

(A) 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा (50m Rifle 3 Positions Event)

(B) 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा (10m Air Rifle Event)

(C) 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा (25m Rapid Fire Pistol Event)

(D) 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा (25m Pistol Event)

प्रश्न: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य ने सतत अपशिष्ट प्रबंधन के लिए भारत का पहला पॉलिथीन कचरा बैंक (India's First Polythene Waste Bank for Sustainable Waste Management) शुरू किया है?

(A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

(B) महाराष्ट्र (Maharashtra)

(C) पंजाब (Punjab)

(D) उत्तराखंड (Uttarakhand)

प्रश्न: खाद्य सुरक्षा और पोषण को बढ़ावा देने में टिकाऊ खाद्य उत्पादन और संरक्षण के लिए खाद्य हानि और अपशिष्ट (बर्बादी) के बारे में जागरूकता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Awareness of Food Loss and Waste) कब मनाया जाता है>

(A) 27 सितंबर (September 27)

(B) 28 सितंबर (September 28)

(C) 29 सितंबर (September 29)

(D) 30 सितंबर (September 30)

प्रश्न: विश्व पर्यटन दिवस 2023 के अवसर परप्रतिष्ठित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों में “सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023” (Best Tourism Village 2023) पुरस्कार से सम्मानित कोंगथोंग गांव (Kongthong Village) निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) असम (Assam)

(B) त्रिपुरा (Tripura)

(C) मणिपुर (Manipur)

(D) मेघालय (Meghalaya)

03 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज (वस्तुनिष्ठप्रश्नों)केउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन (Catalin Carico and Drew Weissman)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) इंडोनेशिया (Indonesia)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (D) लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन (Lt Gen Raghu Srinivasan)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) 02 अक्टूबर (October 02)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (D) न्यूक्लियोसाइड बेस में संशोधनों की खोज के लिए, जिसने कोविड-19 के लिए प्रभावी एमआरएनए टीका विकसित करने में योगदान दिया (For discoveries concerning nucleoside base modifications that enabled the development of effective mRNA vaccines against COVID-19)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) शूटिंग (Shooting)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा (25m Pistol Event)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (D) उत्तराखंड (Uttarakhand)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) 29 सितंबर (September 29)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (D) मेघालय (Meghalaya)

ये भी पढ़ें:

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 02 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 01 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 30 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 29 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 28 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

current affairs quiz in hindi, current affairs 03 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 03 october 2023, करेंट अफेयर्स 03 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज

current affairs 2023 in hindi current affairs quiz in hindi hindi current affairs objective questions करेंट अफेयर्स क्विज current affairs quiz october 2023 current affairs in hindi current affairs 03 october 2023 current affairs quiz 03 october 2023 करेंट अफेयर्स 03 अक्टूबर 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें