Current Affairs Quiz in Hindi for 02 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 02 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
02 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 02 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: विश्व शहर दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर 2023 को ‘यूनेस्को’ (UNESCO) ने निम्नलिखित किस शहर को ‘संगीत के शहर’ (City of Music) के रूप में मान्यता दी है?
(A) बनारस (Varanasi)
(B) ग्वालियर (Varanasi)
(C) जयपुर (Jaipur)
(D) पुणे (Pune)
प्रश्न 02: हाल ही में वैश्विक सांस्कृतिक समझ के लिए ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार (British Academy Book Prize for Global Cultural Understanding) निम्नलिखित में किसे प्रदान किया गया है?
(A) अशोक टंडन (Ashok Tandon)
(B) विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)
(C) नंदिनी दास (Nandini Das)
(D) राधिका अयंगर (Radhika Iyengar)
प्रश्न 03: एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष हरियाणा, पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पराली जलाने (Parali Burning) की घटना में कितने प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है?
(A) 20 प्रतिशत (20 Percent)
(B) 30 प्रतिशत (30 Percent)
(C) 40 प्रतिशत (40 Percent)
(D) 50 प्रतिशत (50 Percent)
प्रश्न 04: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India – IFFI) में हाल ही में निम्नलिखित में अंतरराष्ट्रीय जूरी पैनल के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अमुपम खेर (Amupam Kher)
(B) कमल हासन (Kamal Haasan)
(C) शेखर कपूर (Shekhar Kapur)
(D) आर. माधवन (R. Madhavan)
प्रश्न 05: हाल ही में केंद्र सरकार ने निम्नलिखित किन पेशेवरों लिए “वन नेशन, वन रजिस्ट्रेशन” (One Nation, One Registration) यानी एक राष्ट्र, एक पंजीयन लागू करने के लिए सहमति दी है?
(A) चिकित्सक (Doctor)
(B) अधिवक्ता (Advocate)
(C) शिक्षक (Teacher)
(D) अभियंता (Engineer)
प्रश्न 06: विश्व शहर दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर 2023 को ‘यूनेस्को’ (UNESCO) द्वारा निम्नलिखित किस शहर भारत के प्रथम ‘साहित्य का शहर’ (City of Literature के रूप में मान्यता दी है?
(A) श्रीनगर (Srinagar)
(B) कोझिकोड (Kozhikode)
(C) बेंगलुरु (Bengaluru)
(D) जयपुर (Jaipur)
प्रश्न 07: निम्नलिखित किस राज्य सरकार द्वारा आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध करने के उद्देश्य से “अबुआ आवास योजना” (Abua Awas Yojana) की शुरुआत किए जाने योजना है?
(A) ओडिशा (Odisha)
(B) राजस्थान (Rajasthan)
(C) झारखंड (Jharkhand)
(D) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
प्रश्न 08: भारत का पहला वाईफाई6-रेडी ब्रॉडबैंड नेटवर्क (India’s first WiFi 6-ready broadband network) लॉन्च करने के लिए टाटा प्ले फाइबर ने निम्नलिखित किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?
(A) सैमसंग (Samsung)
(B) नोकिया (Nokia)
(C) मोटोरोला (Motorola)
(D) एप्पल (Apple)
प्रश्न 09: देश के कार्यबल यानी वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी (Women’s participation in the workforce in India) वित्तीय वर्ष 2022-23 कितनी आकलित की गई है?
(A) 17 प्रतिशत (17 Percent)
(B) 27 प्रतिशत (27 Percent)
(C) 37 प्रतिशत (27 Percent)
(D) 47 प्रतिशत (47 Percent)
प्रश्न 10: हाल ही में चर्चित पुस्तक ‘कोर्टिंग इंडिया: इंग्लैंड, मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन्स ऑफ एम्पायर’ (Courting India: England, Mughal India and the Origins of Empire) की लेखक/लेखिका निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) पीएस श्रीधरन पिल्लई (PS Sreedharan Pillai)
(B) विपुल रिखी (Vipul Rikhi)
(C) नीरजा चौधरी (Neerja Chaudhary)
(D) नंदिनी दास (Nandini Das)
02 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (B) ग्वालियर (Varanasi)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) नंदिनी दास (Nandini Das)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (D) 50 प्रतिशत (50 Percent)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) शेखर कपूर (Shekhar Kapur)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (A) चिकित्सक (Doctor)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) कोझिकोड (Kozhikode)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) झारखंड (Jharkhand)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) नोकिया (Nokia)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) 37 प्रतिशत (27 Percent)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (D) नंदिनी दास (Nandini Das)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 01 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 31 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 30 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 29 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 27 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 02 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 02 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 02 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स