Hindi Current Affairs MCQs – 22 July 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 22 जुलाई 2023 की महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: वर्ष 2023 में भारतीय वायु सेना दिवस परेड (Indian Air Force Day Parade) निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित की जाएगी?
A. प्रयागराज (Prayagraj)
B. कानपुर (Kanpur)
C. वाराणसी (Varanasi)
D. लखनऊ (Lucknow)
उत्तर (Ans): A. प्रयागराज (Prayagraj)
प्रश्न: भारत सरकार ने भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कृपाण (INS Kirpan) को उपहार–स्वरुप निम्नलिखित में से किस देश को सौंपा गया है?
A. वियतनाम (Vietnam)
B. इंडोनेशिया (Indonesia)
C. जापान (Japan)
D. मॉरीशस (Mauritius)
उत्तर (Ans): A. वियतनाम (Vietnam)
प्रश्न: हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में दो नए जिले गठित करने की घोषणा की है. ये नए जिले निम्नलिखित में कौन–कौन से हैं?
A. नागदा और निवाड़ी (Nagda and Niwari)
B. मऊगंज और आगर-मालवा (Mauganj and Agar-Malwa)
C. आगर-मालवा और नागदा (Agar-Malwa and Nagda)
D. मऊगंज और नागदा (Mauganj and Nagda)
उत्तर (Ans): D. मऊगंज और नागदा (Mauganj and Nagda)
प्रश्न: दो नए जिलों के गठन के बाद मध्य प्रदेश में कुल जिलों की संख्या (Total number of districts in Madhya Pradesh) कितनी हो जाएगी?
A. इक्यावन (51 – Fifty One)
B. बावन (52 – Fifty Two)
C. तिरेपन (53 – Fifty Three)
D. चौवन (54 – Fifty Four)
उत्तर (Ans): D. चौवन (54 – Fifty Four)
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय मायलोमा फाउंडेशन (International Myeloma Foundation – IMF) के निदेशक मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन हैं?
A. जीएम ड्यूरी (GM Durie)
B. सूसी ड्यूरी (Susie Durie)
C. एसवी राजकुमार (SV Rajkumar)
D. येलक बीरू (Yelak Biru )
उत्तर (Ans): C. एसवी राजकुमार (SV Rajkumar)
प्रश्न: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में हाल ही में विराट कोहली ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ते हुए कौन–सा रैंक हासिल किया है?
A. तीसरा रैंक (Third Rank)
B. चौथा रैंक (Fourth Rank)
C. पांचवा रैंक (Fifth Rank)
D. छठा रैंक (Sixth Rank)
उत्तर (Ans): C. पांचवा रैंक (Fifth Rank)
प्रश्न: वर्ष 2024 के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के ‘69वें संस्करण’ (69th Edition of Filmfare Awards) की मेजबानी का दायित्व निम्नलिखित में से किस राज्य को दिया गया है?
A. झारखण्ड (Jharkhand)
B. असम (Assam)
C. गुजरात (Gujarat)
D. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
उत्तर (Ans): C. गुजरात (Gujarat)
प्रश्न: भारतीय संगीतकार शशांक सुब्रमण्यम और अरुणा साईंराम को हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश ने ‘शेवेलियर अवार्ड’ (Chevalier Award) प्रदान किया है?
A. जर्मनी (Germany)
B. पोलैंड (Poland)
C. फ्रांस (France)
D. इटली (Italy)
उत्तर (Ans): C. फ्रांस (France)
प्रश्न: हाल ही में प्रकाशित ‘ए फूल्स जर्नी’ (A Fool’s Journey) नामक पुस्तक के लेखक/लेखिका निम्नलिखित में से कौन हैं?
A. सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu)
B. सारिका भारद्वाज (Sarika Bhardwaj)
C. डॉ ओम प्रकाश कौल (Dr Om Prakash Kaul)
D. केके गोपालकृष्णन (KK Gopalakrishnan)
उत्तर (Ans): B. सारिका भारद्वाज (Sarika Bhardwaj)
प्रश्न: हाल ही में प्रकाशित ‘राग प्रकाश’ (Raag Prakash) नामक पुस्तक के लेखक/लेखिका निम्नलिखित में से कौन हैं?
A. श्रीराम चंद्रमूर्ति (Shreeram Chandramoorti)
B. डॉ ओम प्रकाश कौल (Dr Om Prakash Kaul)
C. अभिषेक चौधरी (Abhishek Chaudhari)
D. एके भट्टाचार्य (AK Bhattacharya)
उत्तर (Ans): B. डॉ ओम प्रकाश कौल (Dr Om Prakash Kaul)
प्रश्न: मध्य प्रदेश में नवगठित 54वां जिला (Newly formed 54th district in Madhya Pradesh) कौन–सा है?
A. निवाड़ी (Niwari)
B. आगर-मालवा (Agar-Malwa)
C. नागदा (Nagda)
D. मऊगंज (Mauganj)
उत्तर (Ans): C. नागदा (Nagda)
ये भी पढ़ें:
Hindi Current Affairs MCQs, 22 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स MCQs, 22 July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs, Latest Current Affairs MCQs, करेंट अफेयर्स MCQs 2023, Current Affairs MCQs Today in Hindi, Ghatnachakra MCQs, घटनाचक्र MCQs