Advertisment

Current Affairs MCQs: 20 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रस्तुत है 20 जुलाई 2023 की इम्पोर्टेंट करेंट अफेयर्स MCQs.

author-image
Shyam Nandan
Current Affairs MCQs: 20 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

20 July 2023 Current Affairs MCQs: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) के विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रस्तुत है 20 जुलाई 2023 की इम्पोर्टेंट करेंट अफेयर्स MCQs.

Advertisment

ये चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और ने सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जरुरी हैं.

प्रश्न: जुलाई 20, 2023 को जारी फीफा पुरुष विश्व रैंकिंग (FIFA Men’s World Rankings) में भारत को कौन-सी रैंक प्राप्त हुई है?

A. 99वां (99th)

B. 100वां (100th)

C. 101वां (101th)

D. 102वां (102th)

उत्तर (Ans):A. 99वां(99th)

प्रश्न: जुलाई 20, 2023 को जारी फीफा पुरुष विश्व रैंकिंग (FIFA Men’s World Rankings) में प्रथम स्थान निम्नलिखित में से कौन-सा देश है?

Advertisment

A. ब्राजील (Brazil)

B. फ्रांस (France)

C. अर्जेंटीना (Argentina)

D. बेल्जियम (Belgium)

उत्तर (Ans):C. अर्जेंटीना (Argentina)

प्रश्न: फीफा पुरुष विश्व रैंकिंग (FIFA Men’s World Rankings) में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले देश निम्नलिखित में कौन-से हैं?

A. ब्राजील, फ्रांस, अर्जेंटीना, बेल्जियम (Brazil, France, Argentina, Belgium)

B. बेल्जियम, अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस (Belgium, Argentina, Brazil, France)

Advertisment

C. ब्राजील, फ्रांस, बेल्जियम, अर्जेंटीना (Brazil, France, Belgium, Argentina)

D. अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्राजील, बेल्जियम (Argentina, France, Brazil, Belgium)

उत्तर (Ans):D. अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्राजील, बेल्जियम (Argentina, France, Brazil, Belgium)

Advertisment

नोट: FIFA का फुल फॉर्म - International Federation of Association Football

प्रश्न: रेडियो का जीवन पर प्रभाव का सम्मान करने के लिए भारत में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) किस तिथि को मनाया जाता है?

A. 22 जुलाई (July 22)

B. 23 जुलाई (July 23)

C. 24 जुलाई (July 24)

D. 25 जुलाई (July 25)

उत्तर (Ans): B. 23 जुलाई (July 23)

प्रश्न: चर्चा में रही प्रसिद्ध किड्सवियर ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-A-Mamma) का अधिग्रहण रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (Reliance Brands Limited) द्वारा किया जा रहा है. यह ब्रांड निम्नलिखित से किस सेलेब्रिटी से संबंधित है?

A. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dikshit)

B. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

C. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

D. काजोल (Kajol)

उत्तर (Ans): B. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

प्रश्न: हाल ही में केंद्र सरकार ने रेलवे सुरक्षा बल का महानिदेशक (Director General Railway Protection Force) के पद पर निम्नलिखित से किसे नियुक्त किया है?

A. मनोज यादव (Manoj Yadav)

B. राजेश प्रधान (Rajesh Pradhan)

C. शफी अहसान रिजवी (Shafi Ahsan Rizvi)

D. संजय चंदर (Sanjay Chander)

उत्तर (Ans):A. मनोज यादव (Manoj Yadav)

प्रश्न: जुलाई 2023 में हंगरी में आयोजित जीएम शतरंज टूर्नामेंट (GM Chess Tourney) के विजेता निम्नलिखित में से कौन हैं?

A. आर प्रागनानंदा (R Praggnanandhaa)

B. अमीन तबाताबैइ (M Amin Tabatabaei)

C. सानन स्जुगीरोव (Sanan Sjugirov)

D. राडोस्लाव वोज्तास्ज़ेक (Radoslaw Wojtaszek)

उत्तर (Ans): A. आर प्रागनानंदा (R Praggnanandhaa)

प्रश्न: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री काआधिकारिक और प्रतिष्ठित प्वाइंट ऑफ लाइट पुरस्कार 2023 (Points Of Light Award 2023) निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया है?

A. टिमोची नाओलुसला (Timoci Naolusala)

B. ऋद्धिमा पांडे ( Riddima Pandey)

C. सियतेजकाटल मार्टिनेज (SiehtejKatal Martinez)

D. मोक्ष रॉय (Moksha Roy)

उत्तर (Ans): D. मोक्ष रॉय (Moksha Roy)

हाल ही में चर्चित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा दिया जाने वाला प्वाइंट ऑफ लाइट पुरस्कार (Points Of Light Award) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है?

A. सामुदायिक सेवा (Community Service)

B. डिजिटल अवेयरनेस (Digital Awareness)

C. बुलियिंग विरोध अभियान (Anti-bullying Campaign)

D. वैज्ञानिक अविष्कार (Scientific Invention)

उत्तर (Ans): A. सामुदायिक सेवा

ये भी पढ़ें:

Current Affairs MCQs: 19 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

18 July 2023 करेंट अफेयर्स: MPPSC, UPSC, SSC और सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जरुरी Current Affairs

UPSC Strategies: इन सरल रणनीतियों के साथ यूपीएससी परीक्षा देने के लिए हो जाइये तैयार

What To Avoid After Eating Mangoes: आम खाने के बाद भूल से भी न खाएं ये चीजें, झेलने पड़ सकते हैं ये गंभीर परिणाम

Study Tips: अगर पढ़ाई में लगाना है मन तो इन 5 टिप्स को करें फॉलो, मिलेगी सफलता

20 जुलाई करेंट अफेयर्स 2023 MCQs, 20 July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, 20 July 2023 Current Affairs MCQs, जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स MCQs, July 2023 Current Affairs MCQs, Latest Current Affairs MCQs, National Current Affairs MCQs, World Current Affairs MCQS, Current Affairs MCQS

current affairs today in hindi Current Affairs for UPSC and SSC today current affairs करेंट अफेयर्स 2023 20 July 2023 Current Affairs in Hindi 20 July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi 20 जुलाई करेंट अफेयर्स 2023 20 जुलाई करेंट अफेयर्स 2023 MCQs Ghatnachakra घटनाचक्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें