18 July 2023 Current Affairs: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) के विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रस्तुत है 18 जुलाई 2023 की इम्पोर्टेंट करेंट अफेयर्स MCQs.
ये चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और ने सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जरुरी हैं.
करेंट अफेयर्स MCQs – 18 July 2023
————————————————
प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई, 2023 को पोर्ट ब्लेयर (अंडमान–निकोबार द्वीप समूह) में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम क्या है?
A. पंडित दीनदयाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (Pandit Deendayal International Airport)
B. अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (Atal Bihari Vajpayee International Airport)
C. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (Rajiv Gandhi International Airport)
D. वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (Veer Savarkar International Airport)
उत्तर (Ans): D. वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे
प्रश्न: बेंगलुरु में 18 जुलाई, 2023 को देश के 26 राजनीति दलों ने एक नए गठबंधन की घोषणा की. इसका नाम क्या रखा गया है?
A. भारत (BHARAT)
B. इंडिया (INDIA)
B. सर्वदेश पार्टी Sarva Desh Party)
D. एकता मंच (Ekta Manch)
उत्तर (Ans): B. इंडिया (INDIA)
प्रश्न: भारत की प्रसिद्ध फिनटेक कंपनी रेज़रपे (Razorpay) ने हाल ही में किस देश में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय भुगतान गेटवे (International Payment Gateway) लॉन्च किया है?
A. मलेशिया (Malasia)
B. थाईलैंड (Thailand)
C, जापान (Japan)
D. फ्रांस (France)
उत्तर (Ans): A. मलेशिया
प्रश्न: चर्चित पुस्तक “इंडिया राइजिंग मेमोयर ऑफ ए साइंटिस्ट” के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?
A. शुबीरा प्रसाद (Shubira Prasad)
B. आर. चिदंबरम और सुरेश गंगोत्रा (R. Chidambaram and Suresh Gangotra)
C. राजीव मल्होत्रा और विजया विश्वनाथन (Rajiv Malhotra and Vijaya Viswanathan)
D. जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar)
उत्तर (Ans): B. आर. चिदंबरम और सुरेश गंगोत्रा
प्रश्न: सांपों और अन्य सरीसृपों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विश्व सर्प दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A. 16 जुलाई (July 16)
B. 17 जुलाई (July 17)
C. 18 जुलाई (July 18)
D. 19 जुलाई (July 19)
उत्तर (Ans): A. 16 जुलाई
प्रश्न: ‘गोल्डन पीकॉक’ पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2023 (‘Golden Peacock’ Environment Management Awards 2023) निम्नलिखित में किसे प्रदान किया गया है?
A. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL)
B. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
C. अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL)
D. रिलायंस एनर्जी लिमिटेड (RIL)
उत्तर (Ans): C. अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL)
प्रश्न: विंबलडन 2023 पुरुष एकल फाइनल खिताब के विजेता निम्नलिखित में से कौन हैं?
A. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)
B. दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev)
C. एलेक्जेंड ब्यूब्लिक (Alexander Bublik)
D. कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz)
उत्तर: D. कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz)
प्रश्न: विंबलडन 2023 महिला एकल फाइनल खिताब निम्नलिखित में से किसने हासिल किया है?
A. ओंस जेब्यूर (Ons Jabeur)
B. एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina)
C. मार्केटा वोंड्रोसोवा (Marketa Vondrousova)
D. एरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka)
उत्तर (Ans): C. मार्केटा वोंड्रोसोवा (Marketa Vondrosova)
प्रश्न: 19वें एशियाई खेलों (Asian Games) में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का कप्तान किसे चुना गया है?
A. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
B. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
C. तिलक वर्मा (Tilak Verma)
D. ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad)
उत्तर (Ans): D. ऋतुराज गायकवाड़
प्रश्न: जुलाई 2023 में आयोजित ‘नोमैडिक एलीफैंट 2023’ (Nomadic Elephant – 2023) द्विपक्षीय संयुक्त सैन्य–अभ्यास में भारत का सहभागी देश निम्नलिखित में कौन-सा है?
A. थाईलैंड (Thailand)
B. मंगोलिया (Mongolia)
C. इंडोनेशिया (Indonesia)
D. मॉरीशस (Mauritius)
उत्तर (Ans): B. मंगोलिया (Mongolia)
प्रश्न: हाल ही में ‘ह्वासोंग–18’ (Hwasong-18) नामक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल निम्नलिखित में से किस देश ने लॉन्च किया है?
A. चीन (China)
B. ईरान (Iran)
C. उत्तर कोरिया (North Korea)
D. पाकिस्तान (Pakistan)
उत्तर (Ans): C. उत्तर कोरिया
ये भी पढ़ें:
NATA Result 2023: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने परीक्षा 3 का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक
एमपी स्टेट और फॉरेस्ट सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड और OMR शीट जारी, यहां से करें चेक
AIIMS NORCET (नर्सिंग ऑफिसर) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Kaam Ki Baat: आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो गया है, फिर भी आप इन जरुरी काम को कर सकते हैं पूरा
Kaam Ki Baat: अडानी के ट्रेनमैन एप्प से ट्रेन का टिकट ऐसे करें बुक, जानें प्रक्रिया
18 जुलाई करेंट अफेयर्स 2023, 18 July 2023 Current Affairs in Hindi, 18 जुलाई करेंट अफेयर्स, जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स, July 2023 Current Affairs, Latest Current Affairs, करेंट अफेयर्स 2023, Current Affairs Today in Hindi, Ghatnachakra, घटनाचक्र, Today Current Affairs, Current Affairs for UPSC and SSC, Current Affairs in India, Daily Current Affairs