CUET UG Registration 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी (CUET UG 2025) फाॅर्म भरने के लिए अब सिर्फ एक ही दिन बचा है। जी हां, यदि आप इस साल सीयूईटी यूजी की परीक्षा देना चाहते हैं और आपने अभी तक फॉर्म फिल नहीं किया है तो अब भी एक दिन का समय है। दरअसल, सीयूईटी यूजी 2025 की आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च यानी कल रविवार को है। इच्छुक कैंडिडेट्स फटाफट एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं।
बता दें एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए 24 मार्च से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह करेक्शन विंडो 26 तारीख तक खुली रहेगी। इस दौरान कैंडिडेट्स को निर्धारित सेक्शन में चेंज करने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा 08 मई, 2025 से शुरू होगी। यह एग्जाम 1 जून, 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।
CUET UG Registration 2025: कौन कर सकता है आवेदन
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 12वीं कक्षा/ समकक्ष परीक्षा पास होने वाले स्टूडेंट्स इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CUET UG Registration 2025: ये हैं जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 1 मार्च, 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख- 22 मार्च, 2025
- ऑनलाइन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 23 मार्च, 2025
- करेक्शन विंडो ओपन होने की शुरुआत- 24 मार्च, 2025
- करेक्शन विंडो बंद होने की तारीख- 26 मार्च, 2025
- सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयेाजन- 8 मई से 1 जून 2025
- सीयूईटी यूजी परीक्षा कितनी भाषाओं में होगी आयोजित- 13 लैंग्वेज
CUET UG Registration 2025: ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- अब सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक” पर क्लिक करें।
- अब जरूरी डिटेल्स भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अकाउंट में लॉगिन करें।
- सभी जरूरी इंफॉर्मेशन भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड करें।
PRSU में प्रवेश शुरू: पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया 25 मार्च से, ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे छात्र
CG PRSU Admission 2025: छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU), रायपुर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ग्रेजुएशन (CG PRSU Admission 2025) और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की प्रोसेस शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..