CUET UG 2025 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
परीक्षा विवरण
CUET UG 2025 की परीक्षा देशभर के 388 केंद्रों और विदेशों में 24 केंद्रों पर 13 मई से 3 जून के बीच आयोजित हुई थी। यह परीक्षा 13 भाषाओं और 23 डोमेन-विशेष विषयों में हुई।
किन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश
इस परीक्षा के जरिए छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, बीएचयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, जेएनयू सहित देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे।
CUET UG 2025 रिजल्ट ऐसे देखें:
- cuet.nta.nic.in वेबसाइट खोलें।
- होमपेज पर “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट रखें।
अब क्या करना होगा?
रिजल्ट आने के बाद छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। विश्वविद्यालय CUET स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट और कटऑफ जारी करेंगे। इसके बाद छात्र अपने पसंदीदा कॉलेज में दाखिले के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।
BOB LBO Vacancy 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में एलबीओ के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवदेन
BOB LBO Vacancy 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 2500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स 4 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..