CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET-UG) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीयूईटी यूजी के लिए 1 मार्च से 22 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक कैंडिडेट्स अप्लाई करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। याद रहे आप 22 मार्च तक ही सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी डेट्स
- ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने की तिथि- 1 मार्च 2025
- आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट- 22 मार्च 2025
- एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 23 मार्च 2025
- फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि- 24 से 26 मार्च 2025
- परीक्षा की संभावित तिथि- 8 मई से 1 जून 2025
ऐसे करें आवेदन
- CUET UG 2025 Application Form भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर LATEST NEWS में Registration for CUET(UG)-2025 is LIVE! पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके डिटेल्स भरकर रजिस्टर कर लें।
- इसके बाद लॉग इन जरिए अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- अब निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें।
ये भी पढ़ें- CUET 2025 के लिए डेटशीट की जारी: 13 मार्च से शुरू होंगे PG कोर्स में एडमिशन के लिए एग्जाम, तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा
आवेदन के लिए शुल्क
जो छात्र 3 विषय के लिए अप्लाई करेंगे और जनरल कैटेगरी से होंगे उन्हें 1000 रुपये जमा करना होगा। ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के लिए 900 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच के लिए 800 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। तीन सब्जेक्ट के बाद एडिशनल सब्जेक्ट एड करने पर प्रति विषय जनरल कैटेगरी को 400 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी को 375 रुपए और एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के छात्रों को 350 रुपये का भुगतान करना होगा।
ICAI CA 2025: मई सत्र के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के रजिस्ट्रेशन की डेट्स जारी, आवेदन की लास्ट डेट 14 मार्च
ICAI CA 2025: आईसीएआई सीए 2025 मई सत्र के लिए CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 1 मार्च को खुलने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार ICAI CA मई 2025 परीक्षा के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑफिशियल ई-सर्विसेज वेबसाइट, https://www.icai.org/ पर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..