हाइलाइट्स
-
NTA ने फार्म सुधार के लिए ओपन की विंडो
-
CUET UG 2024 की परीक्षा 15 मई को होगी
-
फार्म एडिट करने के लिए केवल 1 दिन का समय
CUET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज स्नातक (UG) के लिए होने वाले CUET एग्जॉम के लिए Correction window ऑपन कर दी है. ऐसे में अब उम्मीदवारों ने यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए अपने आवेदन फार्म को को एडिट कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए केवल एक दिन का समय है. आवेदक कल तक आधिकारिक वेबसाइट से अपने फार्म में हुई त्रुटी सुधार सकते हैं.
मई में जारी होंगे CUET UG Admit Card
NTA ने उम्मीदवारों को आधार कार्ड, डिजिलॉकर आईडी, एबीसी आईडी, पासपोर्ट और पैन कार्ड के अलावा सरकार द्वारा जारी किसी भी आईडी कार्ड से लॉगिन करने की सुविधा दी है. बता दें CUET UG Exam के लिए Admit Card मई के दूसरे सप्ताह तक जारी किए जाएंगे. यह परीक्षा 33 भाषाओं में 29 डोमेन विशिष्ट और एक जनरल पेपर समेत कुल 63 विषय के लिए 15 मई से पेपर होंगे.
फैशन अध्ययन और पर्यटन नामक दो विषय जोड़े
इस बार CUET के लिए दो नए पाठ्यक्रमों को भी जोड़ा गया है. एनटीए ने फैशन अध्ययन और पर्यटन नामक 2 नए विषयों के लिए भी आवेदन लिए हैं. इन नए पेपर समेत आवेदक एक से अधिक विषयों को पेपर देने के लिए चुन सकता है. हालांकि इसके लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह होगी परीक्षा
इस साल NTA ने बड़े बदलाव किए हैं. CUET UG 2024 की परीक्षा इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी. हालांकि, परीक्षा कार्यक्रम और मोड को पंजीकरण की संख्या और उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विकल्प पर विचार करने के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी.
इस तरह आवेदन फॉर्म में करें सुधार
CUET UG 2024 Correction Window में सुधार के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाना होगा इसके बाद इन चरणों को फॉलो करके फॉर्म EDIT कर सकते हैं.
‘CUET UG Form Edit 2024 यानी सुधार लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड और कैप्चा डालें.
लॉगइन करने के लिए अपना सुरक्षा पिन डालें.
अब आप अपने फार्म को एडिट कर सकते हैं.
इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
संशोधित आवेदन पत्र डाउनलोड करके रख लें.