Advertisment

CUET UG 2023 Dates Declared: यूजीसी ने अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल ! इस दिन से होगी परीक्षा

author-image
Bansal News
CUET UG 2023 Dates Declared: यूजीसी ने अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल ! इस दिन से होगी परीक्षा

CUET UG 2023 Dates Declared: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 की तारीखें यूजीसी ने जारी दी है जहां पर यह परीक्षा 21 से 31 मई 2023 के बीच होगी। बताया जा रहा है कि,यूजीसी ने ये शेड्यूल अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के लिए जारी किया है. वे कैंडिडेट्स जो इस बार यूजीसी सीयूईटी यूजी परीक्षा दे रहे हों।

Advertisment

रजिस्ट्रेशन की डेट हुई नहीं फाइनल

आपको बताते चलें कि, सीयूईटी यूजी परीक्षा की तारीखें साफ हो गई हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन डेट साफ नहीं हुई है. इसी प्रकार सीयूईटी पोस्ट ग्रेजुएट एग्जाम की तारीखें भी क्लियर नहीं की गई हैं. इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि सीयूईटी पीजी परीक्षा जून 2023 के पहले या दूसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है। माना जा रहा है कि, इस परीक्षा का शेड्यूल अगले हफ्ते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी होगा तो वहीं पर रजिस्ट्रेशन फरवरी महीने में शुरू हो सकते हैं।

जानिए परीक्षा के बारे में 

आपको इस परीक्षा के बारे में बताते चलें तो, सीयूईटीय यूजी परीक्षा का पेपर और पैटर्न नहीं बदलेगा. जैसा एग्जाम पिछली बार हुआ था परीक्षा उसी पैटर्न पर ली जाएगी। इसके अलावा यह परीक्षा 13 भाषाओं में होगा जिनके नाम इस प्रकार है - असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू. एग्जाम देश के 1000 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा, जिनमें से हर दिन 450-500 परीक्षा केंद्रों का उपयोग परीक्षा के लिए किया जाएगा। बताते चलें कि, यूजीसी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक सीयूईटी यूजी परीक्षा के नतीजे जून 2023 महीने के तीसरे हफ्ते तक जारी किए जा सकते हैं. वहीं सीयूईटी पीजी परीक्षा के नतीजे जुलाई 2023 महीने के पहले हफ्ते तक रिलीज किए जा सकते हैं. एकेडमिक सेशन 01 अगस्त 2023 तक शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

Advertisment
UGC CUET 2023 Dates CUET 2023 Dates Announced CUET 2023 Dates Released CUET 2023 Exam Dates Declared CUET 2023 Registration To Begin in February CUET 2023 Registration To Begin in February 2023 CUET 2023 Registration To Begin Soon CUET UG 2023 CUET UG 2023 Exam Dates CUET UG 2023 Exam Dates Released ugc.ac.in When is CUET UG 2023 Exam सीयूईटी 2023 तिथियां सीयूईटी 2023 तिथियां घोषित सीयूईटी 2023 तिथियां जारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें