CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 22 जून और 23 जून को होने वाली परीक्षाओं के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET ) UG का एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया है. बता दें, कि परीक्षा 22 और 23 जून को होने वाला है जो पंजीकृत उम्मीदवार हैं वही CUET के ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड होना जरूरी है. अगर आप रजिस्टर्ड हैं तो CUET के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. जिसका अधिकारिक वेबसाइट है cuet.samarth.ac.in इस वेबसाइट से आप एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं.
कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल?
22 और 23 जून 2023 को होने वाली परीक्षा में लगभग 17,376 उम्मीदवार शामिल होंगे. NTA ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे प्रश्न पत्र में उल्लेखित विषय-विशिष्ट निर्देशों और अन्य निर्देशों को भी पढ़ें और उनका पालन अवश्य करें.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
अगर आप CUET 2023 के आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर लिए है और सीयूईटी 2023 सिटी इंटिमेशन स्लिप प्राप्त कर चुके हैं, तो आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पात्र हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश
- एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- सीयूईटी यूजी लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- अब इसे जमा करें.
- सीयूईटी यूजी प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.
- भविष्य के लिए प्रिंट आउट अवश्य लें.
-
ये भी पढ़ें
Pashupati Kumar Paras Health: योग के दौरान अचानक बिगड़ी केंद्रीय मंत्री पारस की तबीयत, बड़ी खबर
Tesla Entry in India: अब भारत बनेगा बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग हब, अगले साल भारत आएंगे एलन मस्क