CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET), सीयूईटी यूजी 2023(CUET UG 2023) एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.inपर सीयूईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक जारी। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें सिटी स्लिप का उपयोग करने के लिए अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। नीचे सीयूईटी यूजी परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों को चेक करें।
यह भी पढ़ें: MP News: सौरभ से बने HUT आतंकी सलीम का जाकिर नाइक कनेक्शन, पिता ने लिखा था केंद्र को पत्र
इस दिन से शुरु होगी परीक्षा
सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा (CUET UG 2023) 21 मई से आयोजित की जाएगी। एनटीए 21 मई से शुरू होने वाले विभिन्न चरणों में सीयूईटी 2023 का आयोजन करेगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड पर आधारित है और उम्मीदवार शीघ्र ही आधिकारिक वेबसाइट पर पूरे कार्यक्रम की जांच कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया था, लखनऊ संग मुकाबले से पहले बड़ा खुलासा
परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होगा प्रवेश पत्र
केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 21 मई से शुरू होगी। एनटीए नोटिस के अनुसार, प्रवेश पत्र प्रत्येक परीक्षा के दिन से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Jio-BP Premium Diesel: जल्द पेट्रोल पंप पर मिलेगा सबसे सस्ता डीजल, बेहतर माइलेज का साथी
ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
-होमपेज पर CUET UG Exam City स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
-अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
-अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
-एग्जाम सिटी स्लिप तक पहुंचें और उसे डाउनलोड करें।
-अब उसका प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: कलियासोत डैम के पास सड़क पार करते दिखे बाघिन -123 के 2 शावक, अलर्ट मोड पर वन विभाग
MP Weather: फिर लौटने वाली है बेमौसम बारिश, एमपी के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट