Advertisment

CUET 2025 के लिए डेटशीट की जारी: 13 मार्च से शुरू होंगे PG कोर्स में एड्मिशन के लिए एग्जाम, तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा

CUET PG 2025 Date Sheet: एनटीए ने सीयूईटी 2025 के पीजी कोर्स के लिए एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। 13 मार्च से परीक्षाएं शुरू होंगी।

author-image
Bansal news
CUET 2025 के लिए डेटशीट की जारी: 13 मार्च से शुरू होंगे PG कोर्स में एड्मिशन के लिए एग्जाम,  तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा

CUET PG 2025 Date Sheet: नेशनल टेस्ट एजेंसी ने CUET 2025 की आने वाली परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं पीजी (CUET Post Graduation) कोर्स के लिए होंगी। इस शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 13 मार्च से शुरू होंगी। वहीं आखिरी एग्जाम 1 अप्रैल 2025 को होगा। ये परीक्षाएं तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी।

Advertisment

परीक्षा का समय

NTA के मुताबिक 13 मार्च से 1 अप्रैल तक होने वाली परीक्षाएं तीन शिफ्ट में होंगी-

पहली शिफ्ट : सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक।

दूसरी शिफ्ट : दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक।

तीसरी शिफ्ट : शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक।

CUET PG 2025 Date Sheet

publive-imagepublive-imageCUET PG 2025 Date Sheet

4 लाख कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस साल आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए 4,12,024 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।

परीक्षा से 10 दिन पहली जारी होंगे सेंटर

एनटीए के मुताबिक, एग्जाम सेंटर की जानकारी परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। उम्मीदवार इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ ले सकेत हैं।

Advertisment

ये भी पढ़े..MP 10th Board Exam: आज से शुरू होंगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, एग्जाम तक छात्रों को हेल्पलाइन सुविधा 

क्या है CUET पीजी एग्जाम

सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य कॉलेजों में प्रवेश CUET टेस्ट के आधार पर लिए जाते हैं, जिनमे कई कॉलेज शामिल हैं। अर्जित मार्क्स के आधार पर उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी अलॉट की जाती है, जिसके लिए उसे काउंसिलिंग करवानी होती है। CUET की रैंक पर निर्भर करता है कि आपका एडमिशन किस कॉलेज में होगा। हर एक कॉलेज के लिए कटऑफ जारी किया जाता है। आपको बता दें कि CUET का एग्जाम UG और PG दोनों कोर्सेस के लिए होता है।

CBSE Board Exam New Rule: साल में दो बार होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जानें एक स्टूडेंट के लिहाज से क्या-क्या बदलेगा?

Advertisment

CBSE Board Exam

CBSE Board 10th Exam Twice a Year: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया है। अब छात्रों को साल 2026 में बोर्ड एग्जाम दो बार देने पड़ेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

National Testing Agency CUET PG 2025 cuet pg 2025 date sheet CUET 2025 PG Exam Dates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें