Advertisment

CUET News: सीयूईटी परीक्षा बिना किसी बाधा के संपन्न ; छात्रों, अभिभावकों ने राहत की सांस ली

CUET News: देश में विश्वविद्यालय साझा प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की पहली पाली बिना किसी बड़ी गड़बड़ी के सुचारू रूप से...

author-image
Bansal news
CUET News: सीयूईटी परीक्षा बिना किसी बाधा के संपन्न ; छात्रों, अभिभावकों ने राहत की सांस ली

CUET News: देश में विश्वविद्यालय साझा प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की पहली पाली बिना किसी बड़ी गड़बड़ी के सुचारू रूप से संपन्न हुई। परीक्षा के बाद बाहर निकले छात्रों ने प्रश्नपत्र को ‘मध्यम’ स्तर का और प्रक्रिया को गड़बड़ी मुक्त बताया।

Advertisment

271 शहरों में हुई परीक्षा

छात्र तीन घंटे तक परीक्षा केंद्र में थे, इस दौरान उनके चिंतित अभिभावक परीक्षा हॉल के बाहर इंतजार कर रहे थे। परीक्षा के दिन शहर और आस-पास के इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा। सीयूईटी-स्नातक की पहली पाली 271 शहरों के 447 केंद्रों पर आयोजित की गई जिसके लिए 87,879 उम्मीदवार थे। नोएडा सेक्टर 62 स्थित एक सेंटर पर कई छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले हुए थे।

यह भी पढ़ें: Rajiv Gandhi Death Anniversary: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल ने साझा की वीडियो, कांग्रेस नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

छात्रों ने बताया परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित हुई

नोएडा की ज्योति शर्मा ने कहा, ‘‘ प्रश्नपत्र मुश्किल नहीं था। सभी व्यवस्थाएं ठीक थीं। मैंने सुना है कि छात्रों को पिछली बार कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, इसलिए स्वाभाविक रूप से मैं घबराई हुई थी। लेकिन आज इस केंद्र पर परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की गई।’’ दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले की इच्छुक आकांक्षी शर्मा ने कहा, ‘‘अंग्रेजी आसान थी और जनरल टेस्ट का प्रश्नपत्र मध्यम स्तर का था। कुल मिलाकर परीक्षा ठीक रही।’’ बेटी को सेंटर से बाहर आते देख ज्योति की मां सुष्मिता मुस्कुरा रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार हम सभी ने देखा कि बहुत सारे मुद्दे थे। हम नहीं चाहते थे कि हमारी बेटी को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़े। मैं घबराई हुई थी कि परीक्षा कैसे देगी और गर्मी भी है। मैं तकनीकी दिक्कतों के बारे में भी चिंतित थी।’’

Advertisment

तकनीकी समस्याओं से हुआ था प्रभावित

पिछले साल, सीयूईटी का पहला सत्र गड़बड़ियों और कई तकनीकी समस्याओं से प्रभावित हुआ था। एक अन्य परीक्षार्थी दिव्यांशी आत्मविश्वास से भरी दिखाई दीं और कहा कि परीक्षा ठीक गई। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभी प्रश्नों का जवाब देने का प्रयास किया। मेरी परीक्षा जनरल टेस्ट और अंग्रेजी की थी। इस परीक्षा में सबको समान मौका मिलता है। मैं खुश हूं।’’

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद तेज, अरविंद केजरीवाल से मिले सीएम नीतीश कुमार

पैन कार्ड को वैध पहचान पत्र के रूप में स्वीकार नहीं

वहीं, छात्रों के एक वर्ग ने पैन कार्ड को वैध पहचान पत्र के रूप में स्वीकार नहीं करने और केवल आधार पर जोर देने के लिए अधिकारियों के रवैये की आलोचना की। नीतीश कुमार नामक छात्र ने ट्वीट किया, ‘‘सीयूईटी परीक्षा के लिए प्रमाण के तौर पर क्या मेरा पैन कार्ड वैध नहीं है? फिर वे मुझे परीक्षा हॉल में क्यों नहीं जाने देते।’’

Advertisment

14 लाख से अधिक प्रवेश परीक्षा बैठेगें

सीयूईटी का दूसरा संस्करण रविवार को शुरू हुआ, जिसमें 14 लाख से अधिक उम्मीदवार देश भर के विश्वविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश के लिए बैठे । पिछले साल के विपरीत इस बार तीन पालियों में परीक्षा कराई गई है। इससे पहले, परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने उम्मीदवारों की अधिक संख्या को समायोजित करने के लिए कार्यक्रम को कम से कम चार दिनों तक बढ़ाने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें:

MP News: राष्ट्रीय पक्षी के साथ बर्बरता, पंख नोचते दिखे शख्स, देखें वीडियो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर से करेंगी चुनावी शंखनाद

IPL 2023 Playoffs: प्लेऑफ्स में तीन टीमों ने किया क्वालिफाई, जानिए कौन हो सकती है क्वालिफाई होने वाली चौथी टीम

Advertisment
cuet cuet2023 CUETUG2023 CUETUG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें