/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/c397e664-6b45-462b-a9ed-0f0b85303872.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहें तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफ्केश के मुताबिक यह भर्तियां कुल 1500 पदों पर लाइनमैन के लिए निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो जाएंगी इच्छुक अभ्यार्थी कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं यह भर्तियां छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के लिए निकाली गई है जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, राजनंदगांव, अंबिकापुर समेत कई जिले शामिल है। बता दें कि इन पदों की आवेदन की प्रक्रिया 21 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है। वहीं इसकी अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 रखी गई है।
इन पदों पर निकली वैकेंसी
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां कुल 1500 पदों पर निकाली गई है। जिसमें रायपुर, बिलासपुर, रायढ़, दुर्ग, राजनंदगांव के लिए कुल 1200 पद रखे गए हैं। वहीं जगदलपुर के लिए कुल 138 पदों पर यह भर्तियां निकाली गई है।
सैलरी
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को 14800-33000 रुपए वेतन के रूप में दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा रखी गई है, अभ्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थियों को छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यार्थियों की आयु सीमा भी रखी गई है। अभ्यार्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष होना चाहिए वहीं एससी, एसटी और ओबीसी की आयु 18 से 45 वर्ष रखी गई है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क भई जमा करना होग। सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभियार्थी कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें