Advertisment

CSK vs LSG Playing 11 IPL 2023 : क्या यलो आर्मी को भेद पाएगें लखनवी नवाब ! आज ये होगी प्लेइंग-11

खेल के इस धुआंधार आयोजन में आज शाम 7.30 बजे से छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स का लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है।

author-image
Bansal News
CSK vs LSG Playing 11 IPL 2023 : क्या यलो आर्मी को भेद पाएगें लखनवी नवाब ! आज ये होगी प्लेइंग-11

Sports News: CSK vs LSG Playing 11 IPL 2023 Today। जैसा कि,खेलों का बाप यानि आईपीएल का आगाज हो गया है वहीं पर खेल के इस धुआंधार आयोजन में आज शाम 7.30 बजे से छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स का लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है। वहीं पर आज धोनी की यलो आर्मी से केएल राहुल की लखनवी नवाब का सामना हो रहा है।

Advertisment

यलो आर्मी का पहला मैच रहा खराब

यहां पर आपको बताते चलें कि, अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो, यहां पर धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला मुकाबला खराब खेला था। इस दौरान धोनी की टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं पर धोनी को इस मिली हार से झटका लगा है जिसके चलते अब धोनी की अपने प्लेयर्स से उम्मीद है कि, वे आज के मैच में शानदार प्रदर्शन दें। धोनी की टीम के दीपक चाहर रनों पर लगाम लगाने में सफल रहे लेकिन ऐसा हुआ कि, वे विकेट के मामले में एक भी खाता नहीं खोल पाए। रुतुराज गायकवाड़ ने बल्ले से जमकर हल्ला काटा था और 50 गेंदों में 92 रन कूटे थे।

ImageImage

लखनऊ ने पहले मैच में मचाया शोर

यहां पर लखनऊ की टीम की बात कर ली जाए तो, दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलते हुए लखनऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। जहां पर बल्लेबाजी में काइल मेयर्स ने 38 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं, निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। लखनऊ के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी पहले मैच में बेमिसाल रहा था। मार्क वुड ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए पंजा खोला था, जबकि रवि बिश्नोई और आवेश खान ने भी दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले थे। इसके साथ ही कप्तानी कर रहे केएल राहुल के लिए जीतना भी एक सपने को सच करने जैसा है।

जानिए कौन सी होगी संभावित टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

आईपीएल आईपीएल 2023 chennai super kings vs lucknow super giants csk vs lsg Keywords: CSK vs LSG Live score: ipl 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें