/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ffffffrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrr.jpg)
Csk Retain Players: मिनी आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी टीमें रिलीज और रिटेन होंने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर ही है। इसी बाच चेन्नई सुपर किंग्स ने भी लिस्ट जारी की है। जिसमें सबसे हैरतअंगेज कदम अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टीम से रिलीज करना है। इनके अलावा फ़्रैंचाइज़ी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को भी रिलीज किया जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के साथ टी20 विश्व कप जीता था और उन्हें डेथ ओवरों का विशेषज्ञ माना जाता है।
बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने 2011 में चेन्नई के लिए खेलने से पहले मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के उद्घाटन सत्र में शुरुआत की थी। वहीं अभी तक ऑलराउंडर ने आईपीएल में 161 मैच खेले और इस दौरान 158 विकेट लिए। वहीं उनके बल्ले से कुल 113 पारियों में 1560 रन निकले है। बता दें कि ब्रावो 2012 से चेन्नई का हिस्सा थे। ऐसे में देखना होगा कि फ़्रैंचाइज़ी फिर से ब्रावो को मिनी आईपीएल ऑक्शन में खरीदती है या नहीं। नीलामी में जाते समय फ्रेंचाइजी के लिए शेष पर्स 20.45 करोड़ रुपये होगा।
वहीं ऐसी अफवाहें थीं कि चेन्नई ने भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को बाहर कर दिया था, लेकिन उसने कुल 18 खिलाड़ियों के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज को रिटेन किया है। साथ में 2023 सीज़न में अपना आखिरी आईपीएल खेलने वाले बल्लेबाज़ की अटकलों के बीच एमएस धोनी टीम के कप्तान के रूप में लौटे है।
रिलीज किए गए खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन
मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें