/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/c397e664-6b45-462b-a9ed-0f0b85303872-1-1.jpg)
नई दिल्ली। सीएसआईआर-सेंट्रल इलेक्ट्रो केमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट युवाओं को नौकरी का शानदार मौका दे रहा है। दरअसल सीएसआईआर-सेंट्रल इलेक्ट्रो केमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, कराईकुडी ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 54 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.cecri.res.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर रखी गई है।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 54 पदों पर निकली है। जिसमें 41 पद टेक्निकल असिस्टेंट के और 12 पद टेक्नीशियन के रखे गए हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री या संबंधित विषय में डिप्लोमा होना जरूरी है। वहीं इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु 28 वर्ष होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन तीन चरणों में होगा सबसे पहले स्क्रीनिंग कमेटी अभ्यार्थियों को स्किल टेस्ट के लिए चयन करेगी। इस स्किल टेस्ट में जो अभ्यार्थी पास होगा उसका लिखित टेस्ट लिया जाएगा। वहीं लिखित टेस्ट में पास हुए अभ्यार्थियों का मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाए।
इतना मिलेगा वेतन
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 54 पदों पर टेक्नकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पदों पर निकली है। जिसमें टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर चयन हुए उम्मीदवारों को 35400 रुपए वेतन के रूप में दिया जाएगा। वहीं टेक्नीशियन के पद पर चयन हुए उम्मीदवार को 19900 रूपए वेतन मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें