Advertisment

Swati Gupta PCS:  IAS/PCS वाली 'सुंदरता' का राज पापा, मिलने के लिए 30 दिन शेयर करो PCS का फरमान, सोशल मीडिया पर बवाल

Swati Gupta PCS:  उत्तर प्रदेश में पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (Executive Officer) के पद पर तैनात स्वाति गुप्ता इन दिनों काफ़ी चर्चा में हैं।

author-image
anurag dubey
Swati Gupta PCS:  IAS/PCS वाली 'सुंदरता' का राज पापा, मिलने के लिए 30 दिन शेयर करो PCS का फरमान, सोशल मीडिया पर बवाल

हाइलाइट्स 

  • PCS अफ़सर स्वाति गुप्ता से मिलने की शर्त क्या है?
  • पंचायती राज विभाग में कार्यरत है स्वाति गुप्ता
  • रविवार को फेसबुक लाइव में आई थी स्वाति
Advertisment

Swati Gupta PCS:उत्तर प्रदेश में पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (Executive Officer) के पद पर तैनात स्वाति गुप्ता इन दिनों काफ़ी चर्चा में हैं। चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि रविवार को फेसबुक लाइव पर उन्होंने ऐसी बात कह दी कि जिसके बाद कि उनके फैंस लाइव वीडियो के दौरान मिलने की जिद करने लगे।

 लाइव के दौरान स्वाति गुप्ता ने कहा, "जो भी मुझसे मिलना चाहता है, उसे 30 दिन तक मेरी पोस्ट (Post) को फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर (Share) करना होगा। जो यह शर्त पूरी करेगा, मैं उसके फोटो (Photo) के साथ अपनी पोस्ट करूंगी।" स्वाति गुप्ता की शर्त अनोखी थी। इस प्रकार की शर्त किसी सरकारी महिला अफसर से कम ही की जाती है। यह बयान आते ही कमेंट बॉक्स (Comment Box) में प्रतिक्रियाओं (Reactions) की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने उनकी इस पहल को अपने फॉलोअर्स से जुड़ने का एक नया तरीका माना, तो वहीं कई लोगों ने इसे एक सरकारी अधिकारी (Government Official) के लिए गैर-पेशेवर (Unprofessional) बताया।

publive-image

सुंदरता का राज: 'मेरे पापा ज़्यादा ही सुंदर हैं'

लाइव सेशन (Live Session) के दौरान स्वाति गुप्ता ने अपनी व्यक्तिगत बातें भी साझा कीं। उन्होंने अपनी सुंदरता के पीछे का राज बताते हुए कहा, "मेरी सुंदरता का राज मेरे मम्मी-पापा (Parents) हैं। मेरे पापा ज़्यादा ही सुंदर हैं। वह अपनी जवानी के दिनों में बहुत सुंदर-गोरे (Fair and Handsome) थे, काफी लंबे-चौड़े।" PCS अधिकारी का यह बयान भी खूब वायरल (Viral) हो रहा है। हालाँकि, इसी बातचीत के दौरान कई यूजर्स ने यह सवाल उठाया कि सरकारी सेवा में एक बड़े पद पर रहते हुए इस तरह का पब्लिक इंट्रैक्शन (Public Interaction) करना प्रोफेशनल एथिक्स (Professional Ethics) के सिद्धांतों का उल्लंघन (Violation) करता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Indore Constable Snake Bite: इंदौर में कॉन्स्टेबल की कोबरा के डंसने से मौत, घोड़ों के अस्तबल में पकड़ा था सांप

पंचायती राज विभाग में हैं एक्जीक्यूटिव ऑफिसर

वर्तमान में स्वाति गुप्ता पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (Executive Officer) के पद पर तैनात हैं। उनकी मुख्य जिम्मेदारी (Responsibility) पंचायत बजट (Panchayat Budget), खर्च (Expenditure) और निर्माण कार्यों (Construction Work) की निगरानी करना है। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता (Popularity) काफी अधिक है। उनके फेसबुक पर 28 हज़ार और इंस्टाग्राम पर 2 लाख 54 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें एक 'सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर' (Social Media Influencer) का दर्जा देते हैं।

ढ़ाई में भी अव्वल

स्वाति गुप्ता सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि पढ़ाई के क्षेत्र में भी अव्वल रही हैं। उन्होंने साल 2017 में अपने पहले ही प्रयास (First Attempt) में UPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) की परीक्षा पास (Pass) की थी। अगले ही साल 2018 में उन्होंने फिर से PCS परीक्षा में सफलता हासिल की। इतना ही नहीं, उन्होंने UPSC मेन्स (संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा) भी क्लियर किया है, हालांकि वह इंटरव्यू (Interview) के चरण में चयन नहीं हो पाईं। उनकी शैक्षणिक (Academic) उपलब्धियाँ बताती हैं कि वह एक मेधावी अधिकारी (Meritorious Officer) हैं।

Advertisment

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए आज के ताज़ा रेट

Gold-Silver Price Today in India: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चड़ाव देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) और अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AISC) की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 सितंबर 2025 यानी रविवार को सोने-चांदी के भाव स्थिर रहेंगे क्योंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ और कोलकाता समेत देश के प्रमुख शहरों में आज 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के दाम, साथ ही चांदी का ताज़ा रेट। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

4000 घंटे वॉच टाइम (4000 Hours Watch Time) स्वाति गुप्ता PCS (Swati Gupta PCS) PCS अफसर सोशल मीडिया (PCS Officer Social Media) यूपी पंचायती राज विभाग (UP Panchayati Raj Department) PCS अधिकारी एथिक्स (PCS Officer Ethics) सरकारी अफसर वायरल (Government Officer Viral) लखनऊ PCS (Lucknow PCS) स्वाति गुप्ता इंटरव्यू (Swati Gupta Interview)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें