Advertisment

सख्त हुए CS ANURAG JAIN: कई अफसर सस्पेंड, अब जिला स्तर की कार्रवाई प्रदेश स्तर पर आई तो होगा एक्शन

author-image
Bansal news
सख्त हुए CS ANURAG JAIN: कई अफसर सस्पेंड, अब जिला स्तर की कार्रवाई प्रदेश स्तर पर आई तो होगा एक्शन

सख्त हुए CS ANURAG JAIN: कई अफसर सस्पेंड, अब जिला स्तर की कार्रवाई प्रदेश स्तर पर आई तो होगा एक्शन

Advertisment

मध्यप्रदेश के सीएस यानी मुख्य सचिव अनुराग जैन एक्शन में हैं... सोमवार को ‘समाधान ऑनलाइन’ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई बड़े फैसले लिए, साथ ही अफसरों को चेतावनी भी दी... बैठक में सीएस ने कहा कि, अगर कोई जानबूझकर जनता की शिकायतों को दूर करने में लापरवाही बरतेंगे तो ऐसे अफसरों की सेवाएं समाप्त की जाएगी.. जिन शिकायतों का निराकरण तहसील और जिला स्तर पर हो सकता है अगर वो प्रदेश स्तर पर पहुंची तो संबंधित अफसरों और कर्मचारियों पर गाज गिरेगी.. मीटिंग में मुख्य सचिव ने काम में लापरवाही करने वाले अफसरों पर एक्शन भी लिया.. सिंगरौली के ऊर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री आरपी मिश्रा और पीएचई के अधीक्षण यंत्री रोशन बघेल को नोटिस जारी किया है... मुख्य सचिव ने 10 जिलों में छोटी समस्याओं के समाधान में हुई देरी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों पर कार्रवाई भी की.. इनके अलावा 3 कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए राजगढ़ सीएमओ की सैलरी रोकने के आदेश दिए हैं... मुख्य सचिव ने सीहोर और विदिशा जिलों में बेहतर काम की सराहना की.. उन्होंने कहा कि, जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिकायतों को तेजी से निपटाया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा..

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें