/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/cryptocurrency-price-update-cryptocurrency-market-saw-a-decline-in-almost-all-major-cryptocurrencies-slight-uptrend-in-cardano.webp)
आज यानी 28 फरवरी सोमवार को सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन में शाम 8 (24 घंटे में) 0.59% की मामूली गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान इसकी कीमत में 18 हजार 247 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। जो 30.62 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था।
वहीं इथीरियम की बात करें तो बीते 24 घंटों में इसकी कीमत में बिटकॉइन से ज्यादा 3.54% गिरावट देखने को मिल रही है। इस दौरान इसकी कीमत में 7 हजार 746 से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। शाम 8 बजे (24 घंटे में) 2.12 लाख पर आ गई।
कारडानो में मामूली तेजी
कारडानो में आज मामूली तेजी देखने को मिल रही है। कारडानो में आज 0.23% की तेजी देखने को मिल रही है। यह बीते 24 घंटों में 0.16 रुपए बढ़कर 70.82 रुपए पर आ गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/Screenshot-2022-02-28-202418.jpg)
शेयर बाजार में रही भारी तेजी
शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले दिन बढ़त रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 135 अंक बढ़कर 16,793 पर बंद हुआ। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 2.44% बढ़कर
388 अंक के बढ़त के साथ 56,247 बंद हुआ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें