Advertisment

Cryptocurrency Price Update: बिटकॉइन और इथीरियम सहित लगभग सभी में आज तेजी, टेदर और USD कॉइन में मामूली गिरावट

प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन में शाम 7 बजे (24 घंटे में) 10.22% की तेजी रही।

author-image
Bansal news
Cryptocurrency Price Update: बिटकॉइन और इथीरियम सहित लगभग सभी में आज तेजी, टेदर और USD कॉइन में मामूली गिरावट

आज यानी 25 फरवरी गुरुवार को सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन में शाम 7 बजे (24 घंटे में) 10.22% की तेजी रही। जो 31.14 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसकी कीमत में 2.89 लाख रुपए से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। एक दिन पहले ही इसमें 9.7% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी जो कि आज की तेजी पिछली गिरावट को रिकवर कर लिया है।

Advertisment

वहीं इथीरियम की बात करें तो बीते 24 घंटों में इसकी कीमत में बिटकॉइन से ज्यादा 13.9% की तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान इसकी कीमत 24 हजार से भी ज्यादा की बढ़कर 2.15 लाख पर आ गई।

टेदर और USD कॉइन में मामूली गिरावट
टेदर और कारडानो में आज मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। टेदर आज 0.73% गिरा है। यह बीते 24 घंटों में 0.57 रुपए गिरकर 79.18 रुपए पर आ गया है। वहीं USD कॉइन में 0.77% की गिरावट आई है। यह बीते 24 घंटों में 0.61 रुपए गिरकर 79.13 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इन दोनों क्रिप्टोकरेंसी के अलावा सभी में आज तेजी रही।

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

publive-image

शेयर बाजार में रही भारी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 2.60% तेजी के साथ 421 अंक बढ़कर 16,669 पर बंद हुआ। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 2.44% बढ़कर 1,328 अंक के बढ़त के साथ 55,858 पर बंद हुआ।

Advertisment
Bansal News Hindi News Channel MP MP Breaking News Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश समाचार National Stock Exchange bombay stock exchange bitcoin cryptocurrency Ethereum Tether Cryptocurrency Price Update Rise in the price of cryptocurrencies USD Coin नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें