हाइलाइट्स
-
एएसआई बीती रात फरार वारंटी को पकड़ने बडौली गांव गए थे
-
अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया तो उसने टक्कर मार दी
-
घटना स्थल पर ही एएसआई महेंद्र बागरी की मौत हो गई
Crushed ASI: शहडोल में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने एएसआई को कुचल (Crushed ASI) दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जिले के ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब एक बजे फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे।
MP News: शहडोल में अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने ASI को कुचला, मौके पर ही हुई मौत @DrMohanYadav51#MPNews #MadhyaPradesh #shahdol #ASI #Roadaccident pic.twitter.com/u65jvfU0g8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 5, 2024
उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के नजदीक पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर आ रहा था।
एएसआई बागरी ने रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर नहीं रोका। वह चलते ट्रैक्टर से नीचे कूद गया और ट्रैक्टर ने एएसआई बागरी को कुचल (Crushed ASI) दिया।
ट्रैक्टर ड्राइवर और एक अन्य गिरफ्तार
एएसआई बागरी की हत्या के मामले में मोहन सरकार सख्त दिखाई पड़ रही है। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर ड्राइवर विजय और एक अन्य आरोपी आशुतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी सुरेंद्र सिंह की तलाश में पुलिस लगी है। पुलिस ने इस मामले में हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
ब्यौहारी में ही 5 महीने पहले पटवारी को भी कुचल दिया था
शहडोल में रेत माफिया की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि पांच महीने पहले एक पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया था।
जिनकी बाद में मौत हो गई थी। यह पटवारी भी ब्योहारी में ही पदस्थ थे। बताते हैं तत्कालीन कलेक्टर के आदेश पर पटवारी प्रशांत सिंह अवैध खनन और रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे।
पटवारी भी अभियान के तहत कार्रवाई में लगे थे
जानकारी के मुताबिक पटवारी प्रशांत सिंह के साथ भी ब्यौहारी में ही 26 नवंबर 2023 की रात को बारदात हुई थी।
वे रात करीब 11 बजे भोपाल से 565 किमी पूर्व में सोन नदी के किनारे स्थित गोपालपुर गांव में कार्रवाई के लिए गए हुए थे।
इसी दौरान उनके साथ ये घटना हुई थी।
तत्कालीन कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया था कि 23 नवंबर को अवैध खनन और रेत के परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया था।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना सिधी जिले की सीमा के पास गोपालपुर गांव में तीसरे दिन हुई थी।।
उस समय भी पटवारी ने रुकने को कहा तो ड्राइवर ने ट्रैक्टर से कुचल दिया था
पटवारी प्रशांत ने भी ट्रैक्टर ड्राइवर को रुकने को कहा था जिसके उसने उसे टक्कर मार दी और जानबूझकर उसके शरीर के ऊपर से ट्रैक्टर निकाल दिया।
इससे प्रशांत की सिर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में बाद में ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा और मालिक नारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया था।
मुरैना में आईपीएस नरेंद्र कुमार की घटना को आज तक नहीं भुले लोग
इसके पहले 2012 में एक आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार को मुरैना जिले में अवैध रेत माफिया के एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया था।
उन्होंने ने भी ट्रैक्टर ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया था। उसी दौरान वे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए थे और उनकी मौत हो गई थी