मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को दावा किया कि उसके पास मुंबई के तट से दूर क्रूज जहाज से जब्त मादक पदार्थ के मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित गिरफ्तार तीनों आरोपियों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच संबंध दिखाने के लिये सबूत हैं।
आर्यन खान और दो अन्य- मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट- को रविवार की शाम को गिरफ्तार किया गया और अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर के राजे भोसले की विशेष अवकाश अदालत में पेश किया गया,जहां से उन्हें चार अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया। आर्यन खान और सात अन्य को शनिवार देर रात एनसीबी द्वारा मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया था। आर्यन खान, धमेचा और मर्चेंट की हिरासत का अनुरोध करते हुए एनसीबी ने कहा कि ऐसे सबूत हैं जो दिखाते हैं कि गिरप्तार आरोपियों और प्रतिबंधित मादक पदार्थ की आपूर्ति नियमित रूप से करने वालों के बीच संबंध था।
आर्यन सहित अन्य दो हिरासत में
हिरासत के लिए दिए गए आवेदन में एनसीबी ने कहा,‘‘एनसीबी द्वारा की गई प्राथमिक जांच से खुलासा हुआ है कि व्हाट्सऐप चैट के रूप में अपराध में संलिप्तता के संकेत करने वाली सामग्री मौजूद है,जो स्पष्ट तौर पर दिखाती है कि गिरफ्तार आरोपियों (आर्यन खान और अन्य दो) का संबंध मादक पदार्थ के आपूर्तिकर्ताओं और तस्करों से नियमित आधार पर था। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के वकील अद्वैत सेठना ने जांच प्रारंभिक अवस्था में होने और मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वालों को पकड़ने के लिए और छापेमारी की कार्रवाई का हवाला देते हुए आरोपियों की दो दिन की हिरासत देने का अनुरोध किया। एनसीबी की अर्जी में कहा गया, ‘‘एनसीबी ने मादक पदार्थ की आपूर्ति श्रृंखला में एक और व्यक्ति को पकड़ा है। इसलिए गठजोड़ का पता लगाने और मामले की तह तक जांच करने के लिए आरोपियों की हिरासत की जरूरत है।’’एजेंसी ने इसके साथ ही कहा कि आरोपियों को आमने-समाने बैठाकर पूछताछ करनी है।
आज अदालत में होंगे पेश
एनसीबी ने आगे कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने स्वेच्छा से अपना बयान दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया, ‘‘मामले से पांच और लोग जुड़े हुए हैं और उनकी जांच की जा रही है और उन्हें बाद में अदालत में पेश किये जाने की संभावना है। क्रूज जहाज से एनसीबी ने आठ लोगों को पकड़ा था और एनडीपीएस अधिनियम के तहत संदिग्ध लेनदेन की जांच की जा रही है।’’ आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने तर्क दिया कि उनके मुवक्किल को क्रूज जहाज पर आयोजित कार्यक्रम के आयोजक ने आमंत्रित किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘ उनके मुवक्किल (आर्यन) के पास से अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाली कोई सामग्री नहीं मिली है। न तो उन्होंने प्रतिबंधित सामग्री रखी थी, न सेवन किया था।’’ मानशिंदे ने कहा कि वह सोमवार को आर्यन खान की जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है वे सभी जमानती हैं। मैं एक दिन की एनसीबी हिरासत को तैयार हूं, ताकि हम नियमित अदालत के समक्ष जमानत अर्जी दाखिल कर सकें।’’
गौरतलब है कि आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा-27 (मादक पदार्थ का सेवन करने), 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, रखने, खरीदने या बेचने) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी बाद तैयार मेमो के मुताबिक, छापेमारी के बाद 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी,21 ग्राम चरस और 22 नशे की गोलियां बरामद की गई हैं। इसके साथ ही 1.33 लाख की नकदी जब्त की गई है। ’’