नई दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के बाद कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाने से वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा तेल की कीमत 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,802 रुपये प्रति बैरल रह गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का जुलाई माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 48 रुपये या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,802 रुपये प्रति बैरल रह गया।
इसमें 10,245 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.44 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 1.19 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 75.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
ये भी पढ़ें :
Shah Rukh Khan Health: फेक निकली नाक की सर्जरी की खबर, एयरपोर्ट पर स्वस्थ नजर आए किंग खान
ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने केन विलियमसन, टॉप-10 में अब सिर्फ एक भारतीय
Nokia latest Phone: नोकिया ने लॉन्च किया फोन, एक बटन दबाकर होगा UPI पेमेंट
Nokia latest Phone: नोकिया ने लॉन्च किया फोन, एक बटन दबाकर होगा UPI पेमेंट