Advertisment

CRPF Promotion: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के इतिहास में पहली बार स्वीपर्स और कुक का प्रमोशन, 217 जवानों को मिली नई रैंक

CRPF Promotion: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के इतिहास में पहली बार स्वीपर्स और कुक का प्रमोशन हुआ है। 217 जवानों को नई रैंक मिली है।

author-image
Rahul Garhwal
CRPF Promotion Promotion of sweepers and cooks for the first time in the history of Central Reserve Police Force

CRPF Promotion: CRPF (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) ने 85 साल के इतिहास में पहली बार स्वीपर्स, कुक और प्यून का प्रमोशन किया है। दिल्ली में कई दफ्तरों में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था। 217 जवानों को नई रैंक मिली।

Advertisment

पहली बार इस स्तर के कर्मचारियों को प्रमोशन

केंद्र सरकार ने सफाईकर्मियों, रसोइयों और पानी लाने वाले जैसे मंत्रीमंडलीय कैडर के 2,600 कर्मचारियों के प्रमोशन को मंजूरी दी है। ये कर्मचारी CRPF की मूल संरचना का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। सरकार के इस फैसले के बाद, CRPF ने पहली बार इस स्तर के कर्मचारियों को प्रमोशन दिया है।

CRPF के DG ने क्या कहा ?

CRPF PromotionCRPF के महानिदेशक (DG) ए डी सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इन कर्मियों को उनके नए रैंक की वर्दी पहनाई और उनके परिवारों के सामने उन्हें बधाई दी। DG ने कहा कि CRPF का हर सदस्य, चाहे वह किसी भी पद पर हो, देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन कर्मचारियों को पदोन्नति देने का यह कदम इस बात का सबूत है कि समर्पण और सेवा हमारी फोर्स के हर हिस्से से आ सकती है।

इस समारोह में 217 कर्मचारियों को कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है। ये कर्मचारी पहले कभी प्रमोट नहीं हुए थे। वे लगभग 30-35 साल की सेवा के बाद उसी रैंक में रिटायर होते थे, जिसमें उन्हें भर्ती किया गया था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश सरकार से हाईकोर्ट ने पूछा, हर वर्ग-जाति के गरीबों को EWS सर्टिफिकेट क्यों नहीं

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में 3.25 लाख कर्मी ऑन ड्यूटी

CRPF में अभी 3.25 लाख कर्मचारी सेवा में हैं। देश के मुख्य आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में जाना जाता है और वर्तमान में यह तीन मुख्य क्षेत्रों में तैनात है- वामपंथी उग्रवाद, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान और उत्तर-पूर्व में विद्रोह के खिलाफ अभियान।

ये खबर भी पढ़ें: MP में दैनिक वेतन भोगी और श्रमिकों का वेतन बढ़ा: सिर्फ 50 रुपए बढ़ाने के फैसले को कर्मचारी एसोसिएशन ने बताया मजाक

Advertisment
CRPF Promotion CRPF Promotion Hindi News Promotion of CRPF sweepers and cooks 217 CRPF soldiers got new rank CRPF प्रमोशन CRPF प्रमोशन हिंदी खबरें CRPF के स्वीपर्स और कुक का प्रमोशन CRPF के स्वीपर्स और कुक का पहली बार प्रमोशन CRPF के 217 जवानों को मिली नई रैंक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें