CRPF Jawan Accident: कश्मीर से जवानों को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आई है, आपको बता दें कि कश्मीर संभाग के गांदरबल जिले में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (crpf) का वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया।
ये भी पढ़ें:US Open: लक्ष्य सेन अमेरिकी ओपन से बाहर, सेमीफाइनल में फेंग से हारे
नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में सीआरपीएफ के आठ जवान घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनलोगों का ईलाज जारी है।
ये भी पढ़ें:Monsoon Travel: घूमने के लिए जोखिम में न डालें अपना जान, बारिश के दौरान इन जगहों पर जाने से बचें
पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंची
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के जवान एक वाहन में सवार होकर बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गांदरबल में सिंध नाला के पास किसी कारणवश उनका वाहन हादसे की चपेट में आ गया। इससे आठ जवान घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए बालटाल आधार शिविर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें:
Viral Vieo: रील बनाने के लिए युवक ने मानवता को किया शर्मसार, जानें क्या है पूरा मामला
MP Tikamgarh News: नाबालिक को जबरन शराब पिलाने का पूर्व सरपंच पर आरोप, अस्पताल में हुआ भर्ती
crpf, crpf jawan accident, crpf jawan accident in kashmir, kashmir army accident, kashmir crpf jawan accident, crpf accident