Advertisment

CRPF Bharti 2024: खुशखबरी! सीआरपीएफ में सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं ऑफिसर पोस्ट की शानदार नौकरी, 70000 है मंथली सैलरी

Sarkari Naukri CRPF Recruitment 2024: सरकारी नौकरी करना आजकल हर एक युवा की तमन्ना है। भारत सरकार CRPF में भर्ती लेकर आया है ।

author-image
Kalpana Madhu
CRPF Bharti 2024: खुशखबरी! सीआरपीएफ में सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं ऑफिसर पोस्ट की शानदार नौकरी, 70000 है मंथली सैलरी

HIGHLIGHTS

  • अधिकारी बनने का गोल्डन चांस
  • 70 हजार से ज्यादा होगी सैलरी
  • इंटरव्यू देकर पाएं शानदार नौकरी
Advertisment

Sarkari Naukri CRPF Recruitment 2024: सरकारी नौकरी करना आजकल हर एक युवा की तमन्ना है। भारत सरकार CRPF में भर्ती लेकर आया है तो अगर आपका भी मन सीआरपीएफ में काम करने का है, तो आपके लिए बढ़िया अवसर है।

सीआरपीएफ ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO)  के 3 पदों पर भर्ती निकाली है। चुने गए उम्मीदवार को अच्छी सैलरी मिलेगी। यदि आप भी ये नौकरी पाने के लिए इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई करें। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें।

Advertisment

भर्ती के लिए महत्वपूर्ण डेट्स

आवेदन प्रक्रिया शुरू: 21 जुलाई, 2024

आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट: 31 जुलाई, 2024

चयन होने पर इतनी मिलेगी सैलरी

सैलरी के तौर पर 75000 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी.

क्या है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MBBS की डिग्री होनी चाहिए।

नौकरी पाने की आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार सीआरपीएफ भर्ती 2024 (crpf recruitment 2024) के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष होनी चाहिए।

इतने पोस्ट पर होगी भर्ती

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO)  के कुल तीन पदों पर वैकेन्सी निकली है।

वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका सेलेक्शन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Advertisment

यहां देखें आवेदन करने का लिंक और नोटिफिकेशन

publive-image

ये दस्तावेजों की होगी जरूरत

एमबीबीएस डिग्री (MBBS degree)

तीन पासपोर्ट फोटो

आयु प्रमाण और (proof of age)

अनुभव प्रमाण पत्र (experience certificate)

यह भी पढ़ें: MP News: स्वास्थ्य विभाग में निकलने वाली है बंपर पदों पर भर्ती, एमपी के डिप्टी सीएम का संकेत, इतने पद हैं खाली

इंटरव्यू की अहम जानकारी और पता

उम्मीदवार 31.07.24 को सुबह 09. 00 बजे कंपोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, तालेगांव, पुणे में इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।

उम्मीदवारों को सभी प्रासंगिक डॉक्यूमेंट्स (डिग्री, आयु प्रमाण और अनुभव प्रमाण पत्र आदि) की मूल और फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।

Advertisment

सादे कागज पर आवेदन फॉर्म जिस पद के लिए आवेदन किया गया है उसका नाम लिखा हो और तीन पासपोर्ट आकार की हालिया फोटों होना चाहिए।

क्या है CRPF का मिशन

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 27 जुलाई 1939 को शाही प्रतिनिधि के पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया जो 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम (CRPF Act) के लागू होने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया ।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल गौरवशाली इतिहास के 84 वर्ष पूरे कर चुका है । यह बल 246 वाहिनीयों के साथ (208 कार्यकारी बटालियनों, 6 महिला बटालियनों, 15 आरएएफ बटालियनों, 10 कोबरा बटालियनों, 5 सिग्नल बटालियनों और एक विशेष कार्य समूह, 1 संसद ड्यूटी समूह, 43 समूह केन्द्रों, प्रशिक्षण संस्थानों, 3 CWS, 7 एडब्ल्यूएस, 2 SWS, 1 MWS, 100 बिस्तर के 4 कम्पोजिट अस्पतालों और 50 बिस्तर के 17 कम्पोजिट अस्पतालों सहित) एक बड़ा संगठन बन चुका है |

यह भी पढ़ें: IRCTC Himachal Tour Package: कम पैसों में करें हिमाचल प्रदेश की सैर, रहने और खाने की भी है व्यवस्था, जानें पूरी डिटेल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें