भोपाल। राजधानी के अलग अलग Bhopal Lockdown क्षेत्रों में आज दोपहर से ही जाम की स्थिति बनी रहीं। करोंद, छोला, काली मंदिर, आशिमा मॉल समेत कोलार के सर्वधर्म रोड पर लंबा जाम लग गया। जाम लगने से वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। बताया जा रहा है कि जाम लगने से लोग परेशान होते रहे।
शराब दुकानें बंद रहेगी
लोगों का कहना है कि कोलार के अलग अलग पर आज दोपहर से जाम लग रहा है,लेकिन ट्रैफिक पुलिस भी यहां नदारद रही। इसके साथ ही शु्क्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक शराब दुकानें बंद रहेगी। शराब दुकान बंद होने के पहले आज कोलार की शराब दुकानों लंबी लंबी कतारों में लग कर लोग शराब खरीदते दिखें। इस दौरान शराब दुकानें पर न तो कोरोना गाइडलाइन का पालन हुआ और न ही कोई मास्क लगाए दिखा।
जाम मंं फंसी रही एम्बुलेंस
भोपाल के भारत टॉकीज और संगम टॉकीज में आज शाम एक एम्बुलेंस जाम में फंसी रही। जाम में फंसी एम्बुलेंस को जाम से निकलने में कई मिनट लग गए,लेकिन उसके बाद भी कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीें पहुंचा। अगर शहर में ऐसे ही जाम के हालात बने रहे तो आज लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
लंबा जाम लग गया
करोंद के 80 फीट रोड पर आज शाम लंबा जाम लग गया। जाम लगने से वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। बताया जा रहा है कि जाम लगने से लोग परेशान होते रहे। लोगों का कहना है कि करोंद के 80 फीट रोड पर आज दोपहर से जाम लग रहा है,लेकिन न ट्रैफिक पुलिस मौके पर नहीं दिखी। इसके साथ ही छोला इलाके में जाम लगा रहा।
चक्कर काटकर जा रहे लोग
राजाभोज सेतु, रेत घाट, तलैया थाना रोड, छावनी रोड, बैरसिया रोड, छोला मंदिर रोड, हमीदिया रोड, तीन मोहर शाहजहांनाबाद, सिंधी कॉलोनी, टीला जमालपुरा रोड समेत अन्य जगहों पर लोगों को घूमकर जाना पड़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर रास्तों पर ट्रैफिक बढ़ने से जाम के हालात बने। भारत टॉकीज, पुल बोगदा, संगम, अल्पना, हमीदिया, 1 नंबर, पुरानी मंडी, मंदाकनी कोलार, बीमा कुंज, एमपी नगर, पीर गेट पर जाम लगा है।