Advertisment

Bhopal Lockdown : शराब खरीदने के पहले दुकानों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

author-image
Bansal News
Bhopal Lockdown : शराब खरीदने के पहले दुकानों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

भोपाल। राजधानी के अलग अलग Bhopal Lockdown क्षेत्रों में आज दोपहर से ही जाम की स्थिति बनी रहीं। करोंद, छोला, काली मंदिर, आशिमा मॉल समेत कोलार के सर्वधर्म रोड पर लंबा जाम लग गया। जाम लगने से वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। बताया जा रहा है कि जाम लगने से लोग परेशान होते रहे।

Advertisment

 liquor

शराब दुकानें बंद रहेगी
लोगों का कहना है कि कोलार के अलग अलग पर आज दोपहर से जाम लग रहा है,लेकिन ट्रैफिक पुलिस भी यहां नदारद रही। इसके साथ ही शु्क्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक शराब दुकानें बंद रहेगी। शराब दुकान बंद होने के पहले आज कोलार की शराब दुकानों लंबी लंबी कतारों में लग कर लोग शराब खरीदते दिखें। इस दौरान शराब दुकानें पर न तो कोरोना गाइडलाइन का पालन हुआ और न ही कोई मास्क लगाए दिखा।

 liquor

जाम मंं फंसी रही एम्बुलेंस
भोपाल के भारत टॉकीज और संगम टॉकीज में आज शाम एक एम्बुलेंस जाम में फंसी रही। जाम में फंसी एम्बुलेंस को जाम से निकलने में कई मिनट लग गए,लेकिन उसके बाद भी कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीें पहुंचा। अगर शहर में ऐसे ही जाम के हालात बने रहे तो आज लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 liquor

लंबा जाम लग गया
करोंद के 80 फीट रोड पर आज शाम लंबा जाम लग गया। जाम लगने से वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। बताया जा रहा है कि जाम लगने से लोग परेशान होते रहे। लोगों का कहना है कि करोंद के 80 फीट रोड पर आज दोपहर से जाम लग रहा है,लेकिन न ट्रैफिक पुलिस मौके पर नहीं दिखी। इसके साथ ही छोला इलाके में जाम लगा रहा।

Advertisment

चक्कर काटकर जा रहे लोग

राजाभोज सेतु, रेत घाट, तलैया थाना रोड, छावनी रोड, बैरसिया रोड, छोला मंदिर रोड, हमीदिया रोड, तीन मोहर शाहजहांनाबाद, सिंधी कॉलोनी, टीला जमालपुरा रोड समेत अन्य जगहों पर लोगों को घूमकर जाना पड़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर रास्तों पर ट्रैफिक बढ़ने से जाम के हालात बने। भारत टॉकीज, पुल बोगदा, संगम, अल्पना, हमीदिया, 1 नंबर, पुरानी मंडी, मंदाकनी कोलार, बीमा कुंज, एमपी नगर, पीर गेट पर जाम लगा है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें