Advertisment

Himachal Navratri 2023: हिमाचल के शक्तिपीठों में नवरात्रि के दौरान उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, प्रदेश के मंदिरों में पहुंचे 12.7 लाख भक्त

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शक्तिपीठों में देवी माता के दर्शन करने के लिए शारदीय नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए।

author-image
Bansal news
Himachal Navratri 2023: हिमाचल के शक्तिपीठों में नवरात्रि के दौरान उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, प्रदेश के मंदिरों में पहुंचे 12.7 लाख भक्त

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शक्तिपीठों में देवी माता के दर्शन करने के लिए शारदीय नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। सबसे ज्यादा श्रद्धालु श्री नैना देवी मंदिर में आए। हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस को नवरात्रि के सफल आयोजन पर बधाई दी।

Advertisment

पुलिस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली

शिमला हिमाचल प्रदेश में 15 से 23 अक्टूबर के बीच नवरात्रि उत्सव के दौरान 12.7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने राज्य में स्थित विभिन्न शक्तिपीठों के दर्शन किए। पुलिस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। शक्तिपीठ देवी सती के मंदिर हैं, जो पार्वती या दुर्गा का अवतार हैं।देवी दुर्गा शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं।

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में ये कहा गया

पुलिस की ओर से बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों के भक्तों ने ऊना जिले में चिंतपूर्णी, बिलासपुर में श्री नैना देवी जी और कांगड़ा में ज्वालाजी, ब्रिजेश्वरी, श्री बगलामुखी और चामुंडा देवी मंदिर जैसे शक्तिपीठों की यात्रा की।

सिरमौर जिले में माता बाला सुंदरी मंदिर और शिमला जिले में तारा देवी, हाटकोटी और कालीबाड़ी मंदिरों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार राज्य भर के शक्तिपीठों में आने वाले कुल 12.72 लाख लोगों में से सर्वाधिक 3.34 लाख श्रद्धालु श्री नैना देवी जी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और वहां पूजा की। इसके बाद 2.91 लाख लोगों ने माता बाला सुंदरी मंदिर में और 1.37 लाख लोगों ने चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा की।

Advertisment

आंकड़ों के अनुसार, 7,420 भारी मोटर वाहन, 40,334 हल्के वाहन और 48,712 दोपहिया वाहनों सहित लगभग 96,466 वाहन इन मंदिरों तक पहुंचे।

ये भी पढ़ें:

BJP vs Priyanka Gandhi: प्रियंका ने निर्वाचन आयोग में शिकायत को लेकर भाजपा पर निशाना साधा, कही ये बात

Kartik Month 2023: इस दिन से शुरू हो रहा कार्तिक माह, ये उपाय करने से दूर होंगे कष्‍ट

Advertisment

The Railway Men: इस दिन रिलीज होगी भोपाल गैस त्रासदी के 4 हीरो की कहानी, मोशन वीडियो हुआ रिलीज

IRCTC Rules: ट्रेन में सफर करते समय कौन-कौन सी गलतियां पड़ सकती हैं भारी

Mole Palm Astrology: भाग्यशाली लोगों के हाथों में यहां होता है तिल, ऐशोआराम से कटती ​है लाइफ

Advertisment

shardiya navratri navratri 2023 "shardiya navratri 2023 Pilgrims in Shakti Peethas of Himachal Pradesh Shakti Peethas of Himachal Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें