Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महाकुंभ के चलते लोगों का जनसैलाब बढ़ता जा रहा है। मंदिर परिसर के आस पास चलने और पैर रखने की जगह नहीं है। रविवार 26 जनवरी को श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या अयोध्या पहुंची है।
इस पर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने जानकारी देकर कहा है कि महाकुंभ जाने वाले और वापस लौटने वाले श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं जिससे कि भीड़ बढ़ रही है। इसको देखते हुए हमने व्यापक प्रबंध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पुत्र अर्जुन के साथ संगम में लगाई डुबकी
मधुवन कुमार सिंह ने आगे कहा कि प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या धाम होते हुए जा रहे हैं। जो कुंभ में जा रहे हैं वो भी अयोध्या धाम होते हुए जा रहे हैं इस तरह से दोनों तरह की भीड़ यहां है। हम बराबर ट्रैफिक का डायवर्जन कर रहे हैं। पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बैरिकेड लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। भीड़ बढ़ने पर बैरिकेड लगा कर रोका जा रहा है।
#WATCH अयोध्या: पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने कहा, "अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा है। प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या धाम होते हुए जा रहे हैं। जो कुंभ में जा रहे हैं वो भी अयोध्या धाम होते हुए जा रहे हैं इस तरह से दोनों तरह की भीड़ यहां… https://t.co/M4nNOEU9iw pic.twitter.com/DFqbMVAO7l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
यह भी पढ़ें: Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर यूपी की झांकी, महाकुंभ की झलक ने खींचा सबका ध्यान, देखें अद्भुत नजारा
बता दें कि महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान अयोध्या में भी सामान्य दिनों की अपेक्षा भारी भीड़ की मौजूदगी बनी रहेगी। अब तक 11.46 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी महाकुंभ में लगा ली है। इसी कड़ी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार महाकुंभ पहुंचे। वह परमार्थ निकेतन आश्रम अरैल घाट पर चिदानंद स्वामी के आश्रम में पहुंच गए हैं।