भोपाल। प्याज के रेट इन दोनों ₹80 किलो फुटकर बाजार में बिक रहा है जिसके चलते आम आदमी की हालत खस्ता और स्वाद का जायका भी बिगड़ चुका है।
जिसके बाद NCCF की ओर से ₹25 किलो रेट में प्याज बेच जा रहे हैं जिसे लेने के लिए लोगों का जो मामला है और लोग पूरी तैयारी के साथ हाथों में झोला लेकर प्याज खरीदने पहुंचे हैं। हमारे संवाददाता दीपक द्विवेदी ने मौके पर पहुंच कर जायाजा लिया।
फुटकर बाजार में रेट 80 रुपए किलो तक प्याज
भोपाल में प्याज आम लोगों की आंखों में आंसू ला रही है। फुटकर बाजार में रेट 80 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं। एक सप्ताह में कीमतें दोगुनी हो गई है। इस महंगाई से राहत देने के लिए नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) अब ट्रकों में भरकर 25 रुपए किलो में प्याज बेच रहा है।
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लाइन में आए नजर
भोपाल के कई इलाकों में मंगलवार को प्याज बेची गई। शाम 5 बजे जैसे ही 18 क्विंटल प्याज से भरा ट्रक अशोका गार्डन चौराहे पर पहुंचा, सस्ती प्याज खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लाइन में लगे हुए थे।
2 घंटे से कम समय में ही पूरा ट्रक खाली
प्रति व्यक्ति 2 किलो प्याज 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दी जा रही थी। सस्ती प्याज मिलने की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों से भी लोग पहुंचे और लाइन में लग गए। करीब 2 घंटे से कम समय में ही पूरा ट्रक खाली हो गया।
इन स्थानों पर बेच रहे प्याज
एनसीसीएफ ने सस्ती प्याज के लिए बोर्ड ऑफिस चौराहा, सतपुड़ा भवन के पास, बरखेड़ा बस्ती आदि स्थानों पर स्टॉल लगाए हैं। ट्रकों में भरकर प्याज यहां पहुंचाई जा रही है। हालांकि, इसकी टाइमिंग तय नहीं है। सुबह से शाम तक कभी भी सस्ती प्याज बेचने के लिए ले जाई जा रही है।
सस्ती प्याज मिल रही थी, इसलिए आ गया
रहवासी इरफान शेख ने बताया कि बाजार से 80 रुपए किलो में प्याज मिल रही थी। यहां सस्ती प्याज बिकने का पता तो यहां आ गया। मैंने 25 रुपए के रेट से 2 किलो प्याज खरीदी है। मुझे 110 रुपए का फायदा हुआ है।
शिवम वर्मा ने बताया कि मैं भी प्याज खरीदने अशोका गार्डन आया था। यहां देखा ट्रक के आसपास भीड़ लगी है। पूछने पर पता चला कि प्याज 25 रुपए किलो में मिल रही है। तुरंत लाइन में लग गया और प्याज खरीद लिए।
महंगाई से राहत देने के लिए उठाया कदम
एनसीसीएफ फील्ड ऑफिसर मोहम्मद राशिद ने बताया कि भोपाल आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए 25 रुपए किलो के हिसाब से प्याज दे रहे हैं। महंगाई कंट्रोल करने सरकार और एनसीसीएफ जुटे हुए हैं। भोपाल में 8 से 10 लोकेशन पर ट्रकों को ले जाया जा रहा है। जब तक बाजार में रेट घट न जाए, तब तक सस्ती प्याज लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी।
थोक में 55, फुटकर 80 रुपए किलो
भोपाल की करोंद सब्जी मंडी में प्याज के थोक भाव 55 रुपए है, जबकि यह फुटकर में 70 से 80 रुपए किलो तक मिल रही है। करोंद मंडी सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने बताया कि अभी महाराष्ट्र समेत अन्य राज्य से प्याज की आवक नहीं हो रही है। शाजापुर, शुजालपुर समेत आसपास के जिलों से ही गोल्डन किस्म का प्याज आ रहा है।
मंडियों में इस तरह है रेट
अच्छी किस्म का प्याज 55 रुपए किलो तक, मीडियम साइज का प्याज 40 से 45 रुपए किलो तक और छोटी वैराइटी का प्याज 30 से 35 रुपए प्रति किलो तक थोक में बिक रहा है। शहर की फुटकर सब्जी मंडियों में इसके रेट 10 से 20 रुपए तक अधिक होते हैं। नई प्याज के आने के बाद ही दाम में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें:
Kajal or Surma: काजल या सुरमा आँखों के लिए क्या रहेगा फायदेमंद,जानिए यहां
MP Elections 2023: भोजपुर से बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन होल्ड, जांच के बाद चुनाव आयोग लेगा फैसला
Nariyal Ke Laddu: दिवाली में बनाए झटपट नारियल के लड्डू, यहां है बनाने की आसान विधि
मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, भोपाल प्याज रेट, मप्र में प्याज रेट, कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया, MP News, Bhopal News, Bhopal Onion Rate, Onion Rate in MP, Consumer Federation of India