CrossBeats Launch AI Watch: आज के दौर में टेक्नोलोजी के विस्तार के साथ ही AI ChatGPT की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
अब ऐसे में बेंगलुरु की एक कंपनी ने AI ChatGPT और स्मार्ट वॉच को मिलाकर नयी AI स्मार्टवॉच लॉन्च की है। जैसे आप कंप्यूटर या मोबाइल में AI ChatGPT चलते हैं।
वैसे ही आप Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच में चैट जीपीटी चला सकतें हैं। स्मार्टवॉच के मार्केट में CrossBeats AI Watch नयी क्रांति ला सकती है। इस वॉच का नाम Crossbeats Nexus रखा गया है।
Crossbeats Nexus में मिलेंगे ये फीचर्स
- हार्ट रेट, SpO2, स्लीप ट्रैक और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग
- 7 दिन का बैटरी लाइफ बैकअप
- ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट
- बिल्ट-इन ई-बुक रीडर
Crossbeats Nexus स्पेसिफिकेशन्स
- 2.1-इंच AMOLED डिस्प्ले
- 500 से अधिक कस्टमाइजेवल वॉच फेस
- डायनेमिक जीपीएस रूट ट्रैकिंग
- अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कंपास
Crossbeats Nexus प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गयी है। आप इसे क्रॉसबीट्सोन वीआईपी पास के साथ मात्र ₹999 में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच की कीमत ₹5,999 है। यह अभी दो रंग सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध की जाएगी।
AI Smart Watch ,Smart Watch with ChatGPT, New Launched Watch,CrossBeats ,CrossBeats SmartWatch, AI Watch, CrossBeats New Watch, Crossbeats Nexus
ये भी पढ़े:
Bansal One: वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ भोपाल का पहला प्रीमियम कॉर्पोरेट सेंटर
Kerala News: केरल के राज्यपाल ने ‘भारत’ नाम का किया समर्थन, कहा ‘इंडिया’ नाम दूसरों ने दिया
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में दलबदल का दौर जारी, BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता
Travel & Tourism: इंदौर में स्थित हैं ये 5 खूबसूरत पर्यटन स्थल, एक बार जरूर करें इनका रुख