Advertisment

Critics Choice Awards 2023: सुपरहिट पीरियड ड्रामा RRR को मिला पॉजीटिव रिव्यू ! शानदार मिले 5 नॉमिनेशन

author-image
Bansal News
Critics Choice Awards 2023: सुपरहिट पीरियड ड्रामा RRR को मिला पॉजीटिव रिव्यू ! शानदार मिले 5 नॉमिनेशन

Critics Choice Awards 2023: धमाकेदार एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को शानदार रिव्यू मिला है जी हां एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की इस दमदार फिल्म में कई इंटरनेशनल प्लेटफार्म्स से बेहद पॉजिटिव रिव्यू मिलने के साथ ही 5 कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला है।

Advertisment

गोल्डन ग्लोब में जैसे अवॉर्ड में भी मिला नॉमिनेशन

आपको बताते चलें कि, फिल्म को गोल्डन ग्लोब 2023 अवॉर्ड के लिए दो नामिनेशन मिले और इसके ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने की जानकारी मिल रही है। इसके अलावा RRR ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए प्रेसटिजियस क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 (Critics Choice Awards 2023) में पांच नामिनेशन हासिल किए जो इतिहास में बड़ा करिश्मा है।

क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में मिले 5 नॉमिनेशन

  1. बेस्ट पिक्चर
  2. बेस्ट डायरेक्टर (एसएस राजामौली)
  3. बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
  4. बेस्ट विजुअल इफेक्ट
  5. बेस्ट सॉन्ग (नातु नातु)

publive-image

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, बेहद एक्साइटेड ‘आरआरआर’ ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ इस खबर की अनाउंसमेंट की. ‘आरआरआर’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर लिखा गया है,  "एक और दिन, आरआरआर के लिए एक और माइल स्टोन ... #RRRmovie को प्रेसटिजियस क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के लिए 5 कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है !!" फिल्म की बात करें तो, इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका है जहां पर दुनिया भर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में भी दो नॉमिनेशन हासिल किए हैं।

Advertisment
Alia Bhatt #ajay devgan ram charan आरआरआर Jr NTR RRR ss rajamouli Critics Choice Awards 2023 RRR Latest News RRR to get 2 nominations at Golden Globe Awards RRR to get 5 nominations at Critics' Choice Awards 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें