Advertisment

Cristiano Ronaldo: कोका कोला की जगह पानी पीने की सलाह, कंपनी को लगा 29000 करोड़ रुपये का चूना

Cristiano Ronaldo: कोका कोला की जगह पानी पीने की सलाह, कंपनी को लगा 29000 करोड़ रुपये का चूना, Cristiano Ronaldo Advice to drink water instead of Coca Cola the company lost Rs 29000 crores

author-image
Shreya Bhatia
Cristiano Ronaldo: कोका कोला की जगह पानी पीने की सलाह, कंपनी को लगा 29000 करोड़ रुपये का चूना

बुडापेस्ट। (भाषा) पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यहां यूरोपीय चैम्पियनिशप में प्रेस कांफ्रेस के दौरान अपने सामने से कोका-कोला की बोतल हटाने से दुनिया की इस दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी को चार अरब डॉलर का झटका लगा। रोनाल्डो फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और वह पहले भी कार्बोनेटिड पेय पदार्थों के प्रति अपनी असहजता के बारे में बात कर चुके हैं।

Advertisment

टेबल पर कोल्ड ड्रिंक देखकर भड़क गए थे रोनाल्डो

पुर्तगाल के सोमवार को हंगरी के खिलाफ शुरूआती मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में अपने सामने रखी कोका-कोला की कांच की दो बोतलों को एक तरफ हटा दिया। यह वीडियो इसके बाद से वायरल हो गया है क्योंकि 36 साल के यूवेंटस के स्ट्राइकर ने कोका-कोला के बजाय पानी की बोतल को उठाया और पुर्तगाली भाषा में कहा, ‘अगुआ (पानी)’ और ऐसा लग रहा था कि वह एरिएटिड ड्रिंक्स के बजाय पानी को अपनाने की सलाह दे रहे थे।

शेयरों में गिरावट से कंपनी की मार्केट वैल्यू भी घटी

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत इसके तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गयी। कोका-कोला का बाजार मूल्यांकन भी 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया जिसमें उसे चार अरब डॉलर का झटका लगा। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोका-कोला ने बयान में कहा, ‘‘हर कोई अपने स्वाद और जरूरतों के हिसाब से अपनी ड्रिंक्स चुनने का हकदार है।

Advertisment
press conference coca cola Coca-Cola Lose Coca-Cola Ronaldo Coca-Cola stocks company share Cristiano Ronaldo Cristiano Ronaldo criticized soft drink drink water EURO EURO 2020 euro cup euro cup 2020 Hungary Portugal Ronaldo coke ronaldo Endorses Water UEFA Euro 2020
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें