Advertisment

होली को लेकर फैसला आज, लॉकडाउन को लेकर एक बार फिर बैठक

होली को लेकर फैसला आज, लॉकडाउन को लेकर एक बार फिर बैठक

author-image
News Bansal
होली को लेकर फैसला आज, लॉकडाउन को लेकर एक बार फिर बैठक

भोपाल: कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने सभी को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है। इधर रविवार को प्रदेश के तीन शहरों में लॉकडाउन के बाद आज सोमवार 22 मार्च को एक बार फिर से क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक होगी, जिसमें होली को लेकर फैसला किया जाएगा। इसा बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दी, उन्होंने इस दौरान 8वीं तक के स्कूल 1 अप्रैल से नहीं खुलने के संकेत भी दिए हैं।

Advertisment

सीएम ने कहा कि जिस तरह से कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उसे देखेत हुए नहीं लगता कि छोटे बच्चों के स्कूल अप्रैल में खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल खोले जाने को लेकर भी जल्द बैठक की जाएगी और लॉकडाउन को लेकर भी एक बार फिर बैठक की जाएगी।

23 मार्च को बजेगा सायरन, सभी को लेना होगा प्रण

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने तीन शहरों में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। सीएम शिवराज ने प्रदेश में 23 मार्च से संकल्प अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सीएम शिवराज ने लोगों से अपील की है कि सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे सभी जगह सायरन बजेगा। सायरन बजते ही लोग जहां भी खड़ा होगा वहां रुकेगा और मास्क लगाने का संकल्प लेगा।

सीएम का नारा- 'मेरी होली, मेरे घर'

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मेरी होली- मेरे घर' के नारे को त्योहार पर दिनचर्या में उतारा जाएगा। इससे पहले, बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने 'माझा परिवार-माझा होली' का नारा दिया था। सीएम ने कहा कि त्यौहार पारिवारिक स्तर पर सावधानी के साथ मनाए जाएं। संक्रमण को रोकना हम सभी के हाथ में हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें