हाइलाइट्स
-
मध्य प्रदेश में बेखौफ बदमाश
-
थाने में रील बनाकर की वायरल
-
पुलिस ने दोनों से मंगवाई माफी
MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में एक बार फिर बदमाश बेखौफ दिखाई दिए हैं. यहां बदमाश थाने में घुस कर रील बना रहे और पुलिस मूक बनी रही. इंदौर में जहां एक और पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. वहीं आपराधिक मामलों में कैद युवकों ने थाने के अंदर ही बेसबॉल के डंडे के साथ रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई रील
Indore News: थाने के अंदर बनाई रील बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल, अब पुलिस ने दी ये सजा#IndoreNews #reel #socialmedia #police #mpnews @IndoreCollector @comindore @jdjsindore pic.twitter.com/NhXzB5vQbn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024
बदमाश मारपीट के केस में सरेंडर करने थाने गए थे. इस दौरान वे बेसबॉल का बैट भी साथ रखे हुए थे. इसी बैट से उन्होंने मारपीट की घटना का अंजाम दिया था. इसके बाद बदमाशों ने बेटबॉल बैट के साथ ही रौब दिखाने के लिए रील शूट कराया. वीडियो में युवराज और रवि नामक दो युवकों को थाने में बेसबॉल के डंडे के साथ देखा जा रहा है. इन युवकों को एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज होने के कारण थाने बुलाया गया था. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.
पुलिस ने मंगवाई माफी
रील के वीडियो वायरल होने के बाद हीरानगर थाना पुलिस हरकत में आई. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, दोनों युवकों पर अपराध के सिलसिले में मामला दर्ज था. वे जिस बेसबॉल के डंडे से हमला कर चुके थे, उसे लेकर ही थाने बुलाए गए थे. थाने में पहुंचने पर किसी ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों को पकड़ा और उनसे माफी भी मंगवाई है.