Advertisment

CG News: दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद आरोपी से बदमाश ले रहे रंगदारी, 8 लाख की वसूली, FIR

CG News: दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद आरोपी से कैदी बदमाश ले रहे रंगदारी, 8 लाख की वसूली केस में FIR, भाई ने की शिकायत

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की सेंट्रल जेल में बंद बदमाश अन्य आरोपियों से रंगदारी दिखा कर वसूली कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में आरोपी के भाई की शिकायत पर 7.95 लाख रुपए की वसूली का मामला सामने आया है। जांच में शिकायत सही मिलने पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की (CG News) है।

Advertisment

रंगदारी वसूलने के मामले में 4 बदमाशों के खिलाफ केस

जानकारी के मुताबिक दुर्ग सेंट्रल जेल के अंदर विचाराधीन बंदी से जेल में ही बंद बदमाशों ने 7.95 लाख रुपए की रंगदारी वसूल ली। बदमाशों ने धमकाया था कि अगर उन्हें पैसा नहीं दिया गया, वो जान से हाथ धो बैठेगा। पूरा मामला दुर्ग के सेंट्रल जेल के अंदर का है।आरोपियों ने धमकी देकर अब तक करीब 8 लाख की वसूली की है। मामले में भिलाई के सुपेला थाने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है। दुर्ग के एडिश्नल एसपी सुखनंदन राठौर के मुताबिक दुर्ग जेल का यह मामला है। जिसमें रंगदारी वसूललन वालों और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया (CG News) है।

विचाराधीन बंदी भाई से वसूले 8 लाख रुपए

जानकारी के अनुसार सुपेला के रहने वाले अभिषेक पांडेय ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि कैंप 1 के रहने वाले रवि विठ्ठल, विशाल सोनी दुर्ग के सेंट्रल जेल में बंद हैं। जहां अभिषेक का भाई लोकेश पांडे भी मर्डर केस में सजा काट रहा है। रवि और विशाल ने लोकेश पांडेय को जान से मारने की धमकी देकर उनसे अब तक 7 लाख 95 हजार रुपए ले चुके हैं। लोकेश दो साल से विचाराधीन बंदी के रूप में दुर्ग जेल में बंद (CG News) है।

लम्बे समय से धमकाकर वसूली कर रहा था

दुर्ग जेल में सजायाफ्ता रवि विठ्ठल (नवीन जेल खंड 1, बैरक 4 में ) हत्या के आरोप में सात साल से सजा काट रहा है। अपराधी रवि विशाल के माध्यम से रुपए की डिमांड करता था। पैसे नहीं देने पर अक्सर विचाराधीन बंदी लोकेश को जेल में जान से मारने की धमकी देता था और फिर साथियों के द्वारा रंगदारी वसूल करवा रहा था। इस रंगदारी से परेशान होकर लोकेश ने पूरा मामला अपने भाई अभिषेक पांडे का बताया। इसके बाद अभिषेक ने सुपेला थाने में ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज (CG News) कराया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG Weather Update: एक सप्‍ताह बाद पड़ने लगेगी ठंड, सरगुजा और बस्‍तर में कल होगी बारिश, जानें कहां है मानसूनी रेखा

पुलिस जांच में शिकायत सही पाई गई, जेल प्रशासन पर सवाल

जिसके बाद पुलिस ने जांच की, तो शिकायत सही पाई गई। पुलिस ने तत्काल फॉरी तौर पर रवि विट्ठल और विशाल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। फिलहाल अब जांच का विषय है कि आखिर जेल में बंद रवि विट्ठल और विशाल सोनी किसके जरिए अभिषेक पांडे तक वसूली का यह संदेश पहुंचाते थे? क्या सबसे कड़ी सुरक्षा वाली 7 लेयर प्रोटेक्शन वाली जेल में भी मोबाइल का धडल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मामले से जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे (CG News) हैं।

ये भी पढ़ें: CG Dussehra Holiday 2024: छत्तीसगढ़ में दशहरा पर बच्चों की मौज, आज से स्कूलों में 6 से 10 दिन तक छुट्टी

Advertisment

chhattisgarh news CG news छत्तीसगढ़ समाचार सीजी न्यूज Durg Central Jail extortion recovery in jail extortion recovery दुर्ग सेंट्रल जेल जेल में रंगदारी वसूली रंगदारी वसूली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें