Advertisment

Italian Marines Case: इटली के नौसैनिकों के खिलाफ आपराधिक मामला बंद, केरल के दो मछुआरों की हत्या का था आरोप

Italian Marines Case: इटली के नौसैनिकों के खिलाफ आपराधिक मामला बंद, केरल के दो मछुआरों की हत्या का था आरोप, Criminal case closed against Italian Marines Case accused of killing two Kerala fishermen

author-image
Shreya Bhatia
Italian Marines Case: इटली के नौसैनिकों के खिलाफ आपराधिक मामला बंद, केरल के दो मछुआरों की हत्या का था आरोप

नई दिल्ली। (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने केरल के दो मछुआरों को केरल तट के निकट फरवरी 2012 में मार डालने के मामले में आरोपी दो इतालवी नौसैनिकों के खिलाफ भारत में चल रहे आपराधिक मामले को बंद करने का मंगलवार को निर्देश दिया। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति एम.आर. शाह की अवकाशकालीन पीठ ने इस मामले में दो इतावली नौसैनिकों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी और कार्यवाही रद्द कर दी है। पीठ ने कहा कि भारत द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता समझौता (इंटरनेशनल आर्बिटल अवॉर्ड) के अनुरूप, केरल के दो मछुआरों की हत्या के मामले की आगे की जांच इटली गणराज्य में की जाएगी।

Advertisment

न्यायालय ने कहा कि इटली गणराज्य की ओर से दस करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति दी गई है जो ‘‘उचित और पर्याप्त’’ है। न्यायालय ने कहा कि इस राशि में से, केरल के दोनों मछुआरों के वारिसों के नाम पर चार-चार करोड़ रूपये जमा करवाए जाएं तथा बाकी के दो करोड़ रूपये नौका मालिक को दिए जाएं । उल्लेखनीय है कि फरवरी 2012 में भारत ने आरोप लगाया था कि इटली के ध्वज वाले तेल टैंकर एमवी एनरिका लैक्सी पर सवार दो नौसैनिकों ने भारत के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में मछली पकड़ रहे दो भारतीय मछुआरों को मार डाला।

News hindi news supreme court news in hindi National News national news hindi news india news in hindi Latest India News Updates सुप्रीम कोर्ट KERALA erica lexi case fisherman death case italian marine italian marines Italian marines case kerala fisherman murder इटली के नाविक इटली के नौसेनिक इटली नाविक इतालवी नौसैनिकों इतालवी मरीन एरिका लेक्सी मामला केरल मछुआरे हत्या मुआवजा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें