Advertisment

बेखौफ अपराधी: आरोपी ने एसबीआई कियोस्क में घुसकर की युवती की पिटाई, कर लिया अगवा

बेखौफ अपराधी: आरोपी ने एसबीआई कियोस्क में घुसकर की युवती की पिटाई, कर लिया अगवा criminal-accused-enters-SBI-kiosk-and-beat-up-the-girl-kidnapped

author-image
Bansal News
बेखौफ अपराधी: आरोपी ने एसबीआई कियोस्क में घुसकर की युवती की पिटाई, कर लिया अगवा

सतना। प्रदेश अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां पुलिस का खौफ अपराधियों के दिल में नहीं दिख रहा है। प्रदेश के सतना जिले में एक अपराधी ने एसबीआई के कियोस्क में घुसकर मारपीट की और मोबाइल छीनकर भाग गया। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती को सड़क के किनारे से अगवा भी कर लिया। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला सतना जिले में आने वाले अमरपाटन का है। यहां एसबीआई के कियोस्क पर काम करने वाली एक युवती के साथ आरोपी ने जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपी युवती का मोबाइल छीनकर भाग गया।

Advertisment

युवती को कर लिया अगवा
इसके बाद युवती जैसे ही बाहर निकली आरोपी ने युवती को अगवा कर लिया। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही इलाके की घेराबंदी की। पुलिस ने युवती को लालपुर गांव से बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान सोनू कुशवाहा के नाम से हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ समय से युवती को परेशान कर रहा था।

युवती अमरपाटन में एक कंप्यूटर दुकान में लेनदेन का काम करती है। युवती बीती शाम से लापता थी। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी सोनू कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Bansal Group Bansal News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal Satna Crime News aropi giraftar Bnsal News amarpatan crime news amarpatan yuvati pitai bekhauf apradhi sbi kiyosk yuvati ke sath marpeet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें