Advertisment

Crime : पत्नी के मायके जाने की ज़िद से परेशान पति ने पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी

author-image
Bansal News
Crime : पत्नी के मायके जाने की ज़िद से परेशान पति ने पत्नी  का गला काटकर हत्या कर दी

सहारनपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार को एक पति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी। वह पत्नी के मायके जाने की जिद से कथित तौर पर क्षुब्ध था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने बताया कि जानकारी के मुताबिक जिले के शेखपुरा कदीम इलाके के मोहल्ला तेलीपुरा निवासी कलीम की शादी दो साल पहले शमा से हुई थी। कलीम मजदूरी करता है। गत कई दिनों से शमा मायके जाने की जिद कर रही थी जिससे वह क्षुब्ध था।

Advertisment

घटना के बाद से कलीम फरार है

उन्होंने बताया कि सोमवार को शमा का भाई बहन को मायके ले जाने के लिए पहुंचा था जिसे लेकर कलीम और शमा के भाई के बीच कहासुनी और मारपीट भी हुई थी। कुमार ने बताया कि मारपीट के बाद शमा का भाई लौट गया था। इसी बात को लेकर आज सुबह भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और कलीम ने गुस्से में शमा के गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से कलीम फरार है।सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई की तहरीर पर प्राथिमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Bansal News MP CG Breaking News bansal news today bansalnews bhopal crime news india news in hindi UP News UP Crime News UP Crime News Hindi up news in hindi uP News Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें