Advertisment

Crime: बेटे ने की मां की हत्या, पिता को भी किया घायल

Crime: बेटे ने की मां की हत्या, पिता को भी किया घायल crime-son-killed-mother-father-also-injured

author-image
Bansal news
Crime: बेटे ने की मां की हत्या, पिता को भी किया घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसका पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के संदेह में महिला के ही बेटे को ही हिरासत में लिया गया है।

Advertisment

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान मंजू देवी (55) के रूप में हुई है। मृतका विमला नगर कॉलोनी निवासी थी। वहीं उन्होंने आगे बताया कि मृतका पति ओमप्रकाश के सिर के पीछे हिस्से में गोली लगी है जिन्हें मेरठ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पड़ोसियों अनुसार बताया कि पैसों के लेन-देन के कारण विवाद हुआ था। ओमप्रकाश ने अपनी जमीन 12.5 लाख रुपये में बेची थी। इस पैसे से उन्होंने कहीं और जमीन खरीदी और शेष पैसा अपने दो बेटे और बहुओं में से एक पर खर्च कर कर रहे थे जिससे दूसरा बेटा यतेंद्र नाराज हो गया था। इसको लेकर रोजाना उसका विवाद हुआ करता था। पुलिस की जांच जारी है।

crime Son killed his mother विवाद Bulandshahr बुलंदशहर conflict son injured father बेटे ने की मां की हत्या बेटे ने पिता को किया घायल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें