Advertisment

Crime News : जब दामाद बना हैवान, पूरे परिवार को जिंदा जला डाला

author-image
deepak
Crime News : जब दामाद बना हैवान, पूरे परिवार को जिंदा जला डाला

Crime News : पंजाब के जालंधर से एक हिलाकर रख देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने ससुराल जाकर पत्नी, बेटे, बेटी, ससुर और सास को जिंदा जला दिया। मामला कस्बा मेहतपुर का है। घर के दामाद कुलदीप सिंह अपनी ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी परमजीत कौर, बेटे-बेटी, सास और ससुर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। पुलिस के अनुसार हैवान दामाद अपने साथियों के साथ पहुंचा था। उसने तेल की टंकी से आग लगाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। पुलसि के अनुसार कुलदीप और परमजीत की दूसरी शादी थी, परमजीत उसके साथ नहीं रहना चाहती थी, जबकि कुलदीप उसको लेकर जाना चाहता था।

Advertisment

दरअसल, सुरजन सिंह एक बहुत ही गरीब परिवार से था और वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। सुरजन सिंह ने 8 साल पहले अपनी बेटी परमजीत कौर की शादी की लेकिन कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद परमजीत कौर अपने दो बच्चों गुलमोहर और अर्शदीप के साथ मायके आ गई। सुरजन सिंह ने कड़ी मेहनत करके अपनी बेटी और उसके दो बच्चों की परवरिश शुरू की।

करीब एक साल पहले उसने अपनी बेटी की दोबारा शादी गांव खुरसैदपुर के कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू नाम के शख्स से कर दी। कुछ समय बाद ही कल्लू ने अपनी पत्नी और बच्चों को पीटने लगे। कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू बच्चों को गोद नहीं ले रहा था। कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू अपनी पत्नी पर बच्चों को साथ न रखने का दबाव बना रहा था, लेकिन मां अपने बच्चों को छोड़ने को तैयार नहीं थी, इसलिए दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

परमजीत अपने दो बच्चों के साथ अपने माता-पिता के घर आई थी। बीती रात कुलदीप शराब पीकर सास-ससुर के घर आया। उस समय पूरा परिवार सो रहा था। कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू ने पेट्रोल छिड़का और घर में आग लगा दी, जिससे ससुर सुरजन सिंह, सास जंगीद्रो, पत्नी परमजीत, बेटा गुरमोहल और बेटी अर्शदीप दोहता दोहती की मौत हो गई। आग लगाने के बाद कुलदीप ने घर को बाहर से बंद कर दिया था। फिलहाल कुलदीप सिंह फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Advertisment
crime news crime Fire city special crimes crime case clips crime in india crime patrol crime patrol 2019 crime patrol all episodes crime patrol clip crime patrol dial 100 crime patrol new episode crime patrol satark crime patrol serial hindi crime serials Punjab Punjab news आग burnt alive जिंदा जलाया crime cases in india punjab police news18 punjab punjabi news crime case specials crime patrol special clips Punjab Crime crime in punjab cyber crime in punjab Jalandhar jalandhar news punjab crime news punjab crimes जालंधर जालंधर न्यूज़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें