Advertisment

Crime News: अवैध संबंध बनाने पर पति की हत्या, महिला ने पति का गुप्तांग काटने के बाद उसे मार डाला

author-image
Bansal News
Crime News: अवैध संबंध बनाने पर पति की हत्या, महिला ने पति का गुप्तांग काटने के बाद उसे मार डाला

जाजपुर। ओडिशा के जाजपुर जिले में 33 वर्षीय एक महिला ने कथित रूप से अपने पति का गुप्तांग काट डाला और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को पूबोला मुंडसाही गांव में यह वारदात हुई और मृतक की पहचान ग्राम निवासी राजू चंपिया (39) के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला कुनी चंपिया ने शुक्रवार रात को धारदार हथियार से कथित रूप से वार कर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, महिला ने अपने पति का गुप्तांग भी काट डाला और मौके से भागने से पहले कटे हुए गुप्तांग को मौके पर फेंक दिया। यह घटना तब सामने आयी जब कुछ लोगों ने शनिवार सुबह को रूंगुरूंगा नहर के समीप सुनसान स्थान पर एक शव देखा गया, जिसके शरीर पर जख्म के कई निशान थे।

Advertisment

दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था

स्थानीय लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना सुकिंदा थाने को दी। पुलिस दल मौके पर पहुंची और अंत्य परीक्षण करने पर पुलिस को पता चला कि व्यक्ति के गुप्तांग को काट डाला गया है, जो शव के समीप ही पड़ा था। इस बीच, राजू चंपिया के परिवार के सदस्यों ने सुकिंदा थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उसकी हत्या उसकी पत्नी ने की है। राजू के छोटे भाई जयीराम चंपिया ने कहा कि तीन साल पहले पहली पत्नी के चले जाने पर राजू ने कराडगडिया की कुनी चंपिया से शादी की थी और दूसरी शादी के बाद वह कडारगडिया गांव में अपने ससुराल में ही दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था।

मामले की जांच चल रही है

जयीराम के अनुसार राजू शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को पूबोला गांव आया था। उसने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘ शुक्रवार रात को आरोपी ने कुछ घरेलू मुद्दे पर मेरे भाई के साथ झगड़ा किया । दोनों के बीच देर रात तक झगड़ा चला और फिर मेरा भाई सोने चला गया। आरोपी ने तब एक धारदार हथियार से मेरे भाई का गुप्तांग काट डाला और उसे मार डाला। उसने शव और कटे हुए गुप्तांग को सुनसान स्थान फेंक दिया। फिर वह भाग गयी।’’ थाने के प्रभारी निरीक्षक काबुल चरण बरीक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ का अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

crime news crime crime patrol Delhi Crime News UP Crime News noida crime news crime news of up crime watch assam crime news atn news crime bd crime news bengali crime show chicago crime Crime Investigation crime news today crime patrol bangla crime show crime shows crime spike crime surge dhaka crime news manendragarh crime news nyc crime patna crime news rise in crime surge in crime true crime us crime news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें